HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab Congress: कैप्टन को सीएम पद से हटाने की उठी मांग, हरीश रावत से मिलने पहुंचे कांग्रेस के विधायक और मंत्री

Punjab Congress: कैप्टन को सीएम पद से हटाने की उठी मांग, हरीश रावत से मिलने पहुंचे कांग्रेस के विधायक और मंत्री

Punjab Congress:  पंजाब कांग्रेस में चल रही घमासान थमने का नाम नहीं ले रही है। कैप्टन  (Captain) और सिद्धू गुट एक दूसरे के आमने सामने हैं। सिद्धू गुट लगातार कैप्टन के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है। सिद्धू गुट के बगावती तेवर को लेकर कैप्टन की कुर्सी पर भी खतरा मंडराने लगा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Punjab Congress:  पंजाब कांग्रेस में चल रही घमासान थमने का नाम नहीं ले रही है। कैप्टन  (Captain) और सिद्धू गुट एक दूसरे के आमने सामने हैं। सिद्धू गुट लगातार कैप्टन के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है। सिद्धू गुट के बगावती तेवर को लेकर कैप्टन की कुर्सी पर भी खतरा मंडराने लगा है।

पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी

दरअसल, कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा (Tript Rajinder Singh Bajwa) और कुछ अन्य नेताओं द्वारा खुले तौर पर कैप्टन को हटाने जाने की मांग उठाई थी। इसके बाद से वहां की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ गया है। इन सबके बीच मंगलवार को पंजाब के कुछ विधायक और मंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ​से मिलने के लिए देहरादून पहुंचे हैं।

ऐसे में कैप्टन की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि, पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में काफी दिनों से​ सिद्धू गुट और कैप्टन गुट के बीच विवाद जारी है। इस विवाद को सुलझाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व को भी हस्तक्षेप करना पड़ा।

बता दें कि, कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा  (Tript Rajinder Singh Bajwa) ने मंगलवार को अपने आवास पर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के विरोधी कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई थी। इस दौरान खुले तौर पर कैप्टन को हटाए जाने की मांग उठाई गई थी। जिसके बाद सभी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से मुलाकात की थी।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...