Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर किसानों को लुभाने के लिए सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) पार्टी कई दावे कर रही है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) लगातार कई दावे कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने बड़ा दावा किया है। उन्होंने सूबे में पांच एकड़ तक के मालिकाना हक वाले करीब 1.09 लाख छोटे और सीमांत किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज के निपटारे का ऐलान किया है।
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर किसानों को लुभाने के लिए सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) पार्टी कई दावे कर रही है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) लगातार कई दावे कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने बड़ा दावा किया है। उन्होंने सूबे में पांच एकड़ तक के मालिकाना हक वाले करीब 1.09 लाख छोटे और सीमांत किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज के निपटारे का ऐलान किया है।
इसके साथ् ही इस ऋण माफी योजना के अंतर्गत 1200 करोड़ रुपये के फंड जारी करने का भी ऐलान किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री (Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के 17 वारिसों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी के नियुक्ति पत्र भी सौंपे। इसके साथ ही किसानों के विरूद्ध पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमों को वापस लेने का निर्णय लिया है।
उन्होंने सभी एफआईआर को 31 दिसंबर, 2021 तक रद्द करने का भी ऐलान किया। उन्होंने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के लिए डीजीपी को तुरंत निर्देश दिए, जिससे राज्य भर में किसान आंदोलन और धान की पराली जलाने के मामलों में अलग-अलग किसानों के विरुद्ध दर्ज सभी मामले रद्द किए जा सकें।