Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। इस बार वो अपने सलाहकार की वजह से चर्चाओं में हैं। दरअसल, सिद्धू के सलाहकार का एक भाषण वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हेट स्पीच दी है।
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। इस बार वो अपने सलाहकार की वजह से चर्चाओं में हैं। दरअसल, सिद्धू के सलाहकार का एक भाषण वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हेट स्पीच दी है।
इसको लेकर पंजाब पुलिस ने रविवार को पूर्व डीजीपी और सिद्धू के सहाहकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि, सिद्धू के सलाहकार पूर्व डीजीपी भी रह चुके हैं। बता दें कि, पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा (Mohamed Mustafa) पर कुछ दिन पहले मलेरकोटला में हेट स्पीच का मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, एफआईआर पर मुस्तफा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बकवास बताया है। उन्होंने कहा कि, मैंने हिंदुओं को निशाना नहीं बनाया जैसा कि सोशल मीडिया पर आरोप लगाया जा रहा है। मैंने ‘फितने’ शब्द का इस्तेमाल किया जिसका अर्थ है कानून तोड़ने वाले। मैं मुसलमानों के एक समूह पर गुस्सा था जिन्होंने मुझ पर हमला करने की कोशिश की थी। मैं उन्हें चेतावनी दे रहा था, हिंदुओं को नहीं।