HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab Election 2022: हेट स्पीच को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार पर दर्ज हुई FIR

Punjab Election 2022: हेट स्पीच को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार पर दर्ज हुई FIR

Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। इस बार वो अपने सलाहकार की वजह से चर्चाओं में हैं। दरअसल, सिद्धू के सलाहकार का एक भाषण वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हेट स्पीच दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। इस बार वो अपने सलाहकार की वजह से चर्चाओं में हैं। दरअसल, सिद्धू के सलाहकार का एक भाषण वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हेट स्पीच दी है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

इसको लेकर पंजाब पुलिस ने रविवार को पूर्व डीजीपी और सिद्धू के सहाहकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि, सिद्धू के सलाहकार पूर्व डीजीपी भी रह चुके हैं। बता दें कि, पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा (Mohamed Mustafa) पर कुछ दिन पहले मलेरकोटला में हेट स्पीच का मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, एफआईआर पर मुस्तफा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बकवास बताया है। उन्होंने कहा कि, मैंने हिंदुओं को निशाना नहीं बनाया जैसा कि सोशल मीडिया पर आरोप लगाया जा रहा है। मैंने ‘फितने’ शब्द का इस्तेमाल किया जिसका अर्थ है कानून तोड़ने वाले। मैं मुसलमानों के एक समूह पर गुस्सा था जिन्होंने मुझ पर हमला करने की कोशिश की थी। मैं उन्हें चेतावनी दे रहा था, हिंदुओं को नहीं।

 

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...