नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने 12वीं कक्षा पास उम्मीदवारों के लिए 26 पदों पर आवेदन मंगाए हैं. दरअसल, बैंक चपरासी (Peon) के पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. ऐसे में बैंक ने इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यही नहीं, आवेदन प्रक्रिया भी बैंक ने शुरू कर दी है.
पदों का विवरण
पद का नाम – चपरासी (Peon)
पदों की संख्या – 26
वेतमान
चयनित उम्मीदवारों को 14,500 रुपये से लेकर 28,145 रुपये प्रति माह तक (इसके अलावा अन्य भत्तों के साथ सैलरी मिलेगी) की सैलरी बैंक देगा.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। इसके साथ ही, उम्मीदवार ने हिंदी और अंग्रेजी की पढ़ाई की हो।
उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा मे 3 साल, एससी-एसटी को 5 साल, भूतपूर्व सैनिक को 3 साल (सेना में कुल सेवाकाल के अतिरिक्त), 1984 के दंगों में मृतकों के परिजनों को 3 साल, दिव्यांगों को 10 से 15 साल तक की छूट मिलेगी।
ऐसे करें अप्लाई
इन पदों पर आवेदन भेज्मे वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें. उसमें विस्तार से बताया गया है कि उम्मीदवार किस तरह से फॉर्म को भर सकते हैं और फिर उसे कहां भेजना है. नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें. पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.