पंजाब के अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर 'वारिस पंजाब डे' के मुखिया अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों से पुलिस बेरिकेड्स तोड़ डाले। हजारों की संख्या में लोग अमृतपाल के करीबी सहयोगी की गिरफ्तारी को लेकर ये लोग भड़के थे। हमले में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है।
Punjab News: पंजाब के अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर ‘वारिस पंजाब डे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों से पुलिस बेरिकेड्स तोड़ डाले। हजारों की संख्या में लोग अमृतपाल के करीबी सहयोगी की गिरफ्तारी को लेकर ये लोग भड़के थे। हमले में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रही वीडियो में निहंग तलवारें और बंदूक लेकर दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर हजारों की संख्या में निहंग तलवारें और बंदूक लेकर पहुंच गए। बताया जा रहा है अमृतपाल सिंह अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचा था। जिसके विरोध में हजारों समर्थकों ने थाने में हमला बोल दिया।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए थे। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।