पंजाबी गायक (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala Murder Case)के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldie Brar) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कनाडा पुलिस (Canadian Police) द्वारा जारी की गई 25 मोस्ट वांटेड आरोपियों की सूची में गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) का नाम शामिल किया गया है। वह लिस्ट में 15वें नंबर पर है। उस पर इनाम भी रखा गया है, वहीं उस पर हत्या का आरोप दिखाया गया है।
नई दिल्ली। पंजाबी गायक (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala Murder Case)के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldie Brar) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कनाडा पुलिस (Canadian Police) द्वारा जारी की गई 25 मोस्ट वांटेड आरोपियों की सूची में गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) का नाम शामिल किया गया है। वह लिस्ट में 15वें नंबर पर है। उस पर इनाम भी रखा गया है, वहीं उस पर हत्या का आरोप दिखाया गया है।
गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की 29 मई 2022 को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपने किसी रिश्तेदार के मिलने जा रहे थे। इसके बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldie Brar) ने फेसबुक पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इस मामले में अब तक पुलिस 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है। सिद्धू के परिजनों ने कुछ समय पहले विदेश का दौरा भी किया था और वहां सिद्धू को इंसाफ दिलाने के लिए मार्च निकाला था। इसके अलावा पंजाब विधानसभा (Punjab Legislative Assembly) के बाहर भी धरना दिया गया था। साथ ही आरोपी गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) को तुरंत पकड़ने की मांग की गई थी।