HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पंजाब: पठानकोट में 100 मीटर लंबी सुरंग मिलने के बाद मचा हड़कंप, पुलिस हुई अलर्ट

पंजाब: पठानकोट में 100 मीटर लंबी सुरंग मिलने के बाद मचा हड़कंप, पुलिस हुई अलर्ट

By शिव मौर्या 
Updated Date

पठानकोट। पंजाब के पठानकोट के आर्मी क्षेत्र में 100 मीटर लंबी सुरंग मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, माधोपुरा आर्मी कैंप के गुडा कलां इलाके में सैर कर रहे एक जवान का पैर फिसलकर सुरंग में चला गया, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है।

पढ़ें :- Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर कांग्रेस का केंद्र सरकार पर निशाना, गौरव गोगोई बोले-इनका उद्देश्य भ्रम फैलाना व समाज को बांटना

वहीं, जांच के दौरान 100 मीटर लंबी सुरंग भी बरामद हुई हैै। शाहपुरकंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भारत भूषण ने इसकी जानकारी डीएसपी रविंद्र सिंह को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंच जानकारी हासिल की। पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस जांच में जुटी है। सुरंग सैनिक क्षेत्र से होकर निकलती है इसलिए पुलिस प्रशासन मामले को लेकर बेहद सतर्क है।

उधर, ये भी बताया जा रहा है कि पुराने समय में इस क्षेत्र से एक अंडरग्राउंड नहर निकाली गई थी। अंग्रेजों के जमाने की ये नहर बाद में बंद कर दी गई थी। लेकिन यह सुरंग सैनिक क्षेत्र से होकर निकल रही है, यही वजह है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

 

पढ़ें :- Waqf Bill Protest : इमरान मसूद, बोले- वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों की क्या भूमिका? मैं रामजी का वंशज, मुझे मंदिर ट्रस्ट में करें शामिल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...