HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Pyaz ki Kadhi: लंच में ट्राई करें Rajasthani flavor प्याज की कढ़ी, ये है बनाने का आसान तरीका

Pyaz ki Kadhi: लंच में ट्राई करें Rajasthani flavor प्याज की कढ़ी, ये है बनाने का आसान तरीका

राजस्थानी फ्लेवर के दीवानों की कमी नहीं है, यही वजह है देश के तमाम नामचीन होटलो और रेस्टोरेंट में बहुत आराम से मिल जाती है।लोग इसे बड़े की शौक से खाते है। अगर आप राजस्थानी जायके के दीवने हैं तो आज हम आपको राजस्थान में खायी जाने वाली प्याज की कढ़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप बड़े ही आराम से घर में बना सकते हैं। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

राजस्थानी फ्लेवर के दीवानों की कमी नहीं है, यही वजह है देश के तमाम नामचीन होटलो और रेस्टोरेंट में बहुत आराम से मिल जाती है।लोग इसे बड़े की शौक से खाते है। अगर आप राजस्थानी जायके के दीवने हैं तो आज हम आपको राजस्थान में खायी जाने वाली प्याज की कढ़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप बड़े ही आराम से घर में बना सकते हैं। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- Millet idli: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें पोषक तत्वों से भरपूर बाजरे की इडली

प्याज की कढ़ी बनाने के लिए सामग्री

दही – 1 कप
बेसन – 2 टेबलस्पून
प्याज – 1
हल्दी पाउडर – 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
राई – 1 टी स्पून
मेथी दाना – 2 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
घी – 1 टेबलस्पून

तड़के के लिए
जीरा – 1 टी स्पून
घी – 1 टेबलस्पून
खड़ा धनिया – 1 टी स्पून
साबुत लाल मिर्च – 1
कढ़ी पत्ता – 15

राजस्थानी जायके की प्याज की कढ़ी बनाने का तरीका

पढ़ें :- डायबिटीज मरीजों को बार बार लगने वाली भूख को शांत करने के लिए ट्राई करें चने और मशरूम का सूप

प्याज की कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दही डालकर उसे अच्छी तरह से फेंट लें। इसके बाद दही में बेसन, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और जरूरत के मुताबिक पानी मिलाकर घोल तैयार कर लें। इसे हाथों से अच्छी तरह से मसल लें जिससे घोल में गाठें न पड़ जाएं। अब एक कड़ाही लें और उसमें घी डालकर गर्म करें।

घी गर्म हो जाए तो उसमें राई, मेथी दाना डालकर तड़कने दें। इसके बाद हींग और प्याज डालकर पकाएं। प्याज को तब तक पकाएं जब तक वह नरम न हो जाए। जब प्याज नरम हो जाए तो इसमें कढ़ी का मिश्रण डाल दें।

जरूरत के हिसाब से पानी डालें और धीमी आंच पर कढ़ी को पकने दें। इस दौरान कढ़ी में स्वाद के हिसाब से नमक डालें और लगभग 15 मिनट तक पकने दें। तय समय के बाद गैस को बंद कर दें। अब तड़के के लिए एक छोटी कड़ाही में घी गर्म करें।

जब घी पिघल जाए तो उसमें जीरा, साबुत धनिया डालकर पकाएं। कुछ सेकंड बाद इसमें कढ़ी पत्ता, खड़ी लाल मिर्च डालकर 10 सेकंड तक तड़का लगने दें फिर गैस बंद कर दें। अब तड़के को कढ़ी में डाल दें। आपकी स्वादिष्ट प्याज की कढ़ी बनकर तैयार हो चुकी है।

पढ़ें :- Aloo Pyaz Bhujiya: आज लंच में ट्राई करें दाल चावल के साथ बिहार वाली आलू प्याज भुजिया
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...