आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को शुक्रवार राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर का उन पर आरोप है, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) को शुक्रवार राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर का उन पर आरोप है, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी। वहीं, शनिवार को राघव चड्ढा ने विरोध जताने के लिए अपने ट्विटर (अब एक्स) बायो को बदलते हुए निलंबित राज्यसभा सांसद लिख लिया है।
विशेषाधिकारी समिति की रिपोर्ट आने तक राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) राज्यसभा से निलंबित रहेंगे। वहीं, इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी राज्यसभा से निलंबित किया गया था। संजय सिंह के निलंबन को भी बढ़ा दिया गया है।
राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है और कहना है कि उनके खिलाफ फर्जी प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा है। राघव चड्ढा ने भाजपा को चुनौती देते हुए उनके कथित फर्जी हस्ताक्षर वाले दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग भी की है। आप सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।