HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राघव चड्ढा ने ट्विटर पर बदला अपना बायो, लिखा-निलंबित राज्यसभा सांसद

राघव चड्ढा ने ट्विटर पर बदला अपना बायो, लिखा-निलंबित राज्यसभा सांसद

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को शुक्रवार राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर का उन पर आरोप है, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) को शुक्रवार राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर का उन पर आरोप है, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी। वहीं, शनिवार को राघव चड्ढा ने विरोध जताने के लिए अपने ट्विटर (अब एक्स) बायो को बदलते हुए निलंबित राज्यसभा सांसद लिख लिया है।

पढ़ें :- AAP candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 प्रत्याशियों के नाम का किया एलान, देखिए लिस्ट

विशेषाधिकारी समिति की रिपोर्ट आने तक राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) राज्यसभा से निलंबित रहेंगे। वहीं, इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी राज्यसभा से निलंबित किया गया था। संजय सिंह के निलंबन को भी बढ़ा दिया गया है।

राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है और कहना है कि उनके खिलाफ फर्जी प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा है। राघव चड्ढा ने भाजपा को चुनौती देते हुए उनके कथित फर्जी हस्ताक्षर वाले दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग भी की है। आप सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।

पढ़ें :- Kailash Gahlot Resign : दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा; केजरीवाल को पत्र लिख बताई वजह
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...