Rahul Gandhi attack on Modi government: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जंतर मंतर पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ जब सांसदों को पीटा गया है। किसान, बेरोजगार और महंगाई के खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाया जा रहा है। कांग्रेस (Congress) पार्टी ने दलितों को उनका अधिकार दिया लेकिन ये सब अधिकार छीन रहे हैं।
नई दिल्ली। Rahul Gandhi attack on Modi government: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जंतर मंतर पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ जब सांसदों को पीटा गया है। किसान, बेरोजगार और महंगाई के खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाया जा रहा है। कांग्रेस (Congress) पार्टी ने दलितों को उनका अधिकार दिया लेकिन ये सब अधिकार छीन रहे हैं।
इनके द्वारा किसानों का अधिकार छीना जा रहा है और इन्हें खालिस्तानी कहा जा रहा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हर जगह संविधान पर हमला किया जा रहा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार (central government) पर हमला करते हुए कहा कि उनके खिलाफ उठ रही आवाजों को ये दबा रहे हैं।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने हमे सिखया है कायरों से डरो मत वो खुद भाग जायेंगे। बता दें कि, इससे पहले विजय चौक पर 15 राजनीतिक दलों के साथ राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में मार्च किया था।
इस दौरान भी उन्होंने मोदी सरकार को घेरा था। गौरतलब है कि, ट्विटर ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया है, जिसके बाद से कांग्रेस लगातार हमलावर है।