1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Rahul Gandhi in Manipur: राहुल गांधी ने राज्यपाल से की मुलाकात, कहा-राहत शिविरों में बुनियादी सुविधाओं की जरूरत

Rahul Gandhi in Manipur: राहुल गांधी ने राज्यपाल से की मुलाकात, कहा-राहत शिविरों में बुनियादी सुविधाओं की जरूरत

राहुल गांधी ने कहा कि, मैं मणिपुर के लोगों का दर्द साझा करता हूं। यह एक भयानक त्रासदी है। यह मणिपुर के सभी लोगों और भारत के लोगों के लिए भी अत्यंत दुखद और दर्दनाक है। मैं शिविरों में गया और सभी समुदायों के लोगों से मिला। एक बात जो मैं सरकार से कहूंगा वह यह है कि शिविरों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार की जरूरत है। खानपान में सुधार की जरूरत है। दवाओं की आपूर्ति की जानी चाहिए। ऐसी शिकायतें कैंपों से आई हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Rahul Gandhi in Manipur:  मणिपुर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  के दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होंने राहत शिविरों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि मणिपुर को शांति की जरूरत है। मैं राहत शिविर में गया और हर समुदाय के लोगों से मिला।

पढ़ें :- पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत, पर सजा पर लगी रहेगी रोक

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, मैं मणिपुर के लोगों का दर्द साझा करता हूं। यह एक भयानक त्रासदी है। यह मणिपुर के सभी लोगों और भारत के लोगों के लिए भी अत्यंत दुखद और दर्दनाक है। मैं शिविरों में गया और सभी समुदायों के लोगों से मिला। एक बात जो मैं सरकार से कहूंगा वह यह है कि शिविरों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार की जरूरत है। खानपान में सुधार की जरूरत है। दवाओं की आपूर्ति की जानी चाहिए। ऐसी शिकायतें कैंपों से आई हैं।

साथ ही कहा कि, मैं मणिपुर में हर किसी से अपील करूंगा कि हमें शांति की जरूरत है। मेरी सभी से पुरजोर अपील है कि हिंसा से किसी को कुछ नहीं मिलेगा। शांति ही आगे बढ़ने का रास्ता है और हर किसी को अब शांति के बारे में बात करनी चाहिए और उसकी ओर बढ़ना शुरू करना चाहिए। मैं यहां हूं और इस राज्य में शांति लाने के लिए हर संभव मदद करूंगा।

सीएम दे सकते हैं इस्तीफा देने
मणिपुर में जारी हिंसा के बीच वहां के मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने की अटकलें चल रही हैं। बताया जा रहा है कि कुछ देर में वो राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद अपना इस्तीफा दे सकते हैं। इन अटकलों के बीच भारी संख्या में मणिपुर की राजधानी इंफाल में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। राजभवन और सीएम आवास बीच लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर जमा हो गई है और लोग लगातार एन बीरेन सिंह के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं और उनसे इस्तीफा ना देने की अपील कर रहे हैं। वहीं राज्य के हालात पर भारतीय सेना, असम राइफल्स, बीएसएफ के उच्चाधिकारियों की अपने अपने स्तर पर बैठक चल रही है।

 

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...