केरल उच्च न्यायालय ने एक्टर मलयालम एक्टर दिलीप (Malayalam Actor dileep) के यौन उत्पीड़न की 2017 की घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को कथित तौर पर धमकी देने को लेकर अभिनेता दिलीप (Malayalam Actor dileep) और पांच अन्य के खिलाफ दर्ज एक नये मामले के सिलसिले में मंगलवार को पुलिस को 14 जनवरी तक कार्रवाई ना करने का आदेश दिया था। वहीं अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आ रहा है।
Sexual Harassment Case: केरल उच्च न्यायालय ने एक्टर मलयालम एक्टर दिलीप (Malayalam Actor dileep) के यौन उत्पीड़न की 2017 की घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को कथित तौर पर धमकी देने को लेकर अभिनेता दिलीप (Malayalam Actor dileep) और पांच अन्य के खिलाफ दर्ज एक नये मामले के सिलसिले में मंगलवार को पुलिस को 14 जनवरी तक कार्रवाई ना करने का आदेश दिया था। वहीं अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आ रहा है।
आपको बता दें, अब इस मामले में पुलिस अलुवा स्थित उनके घर ‘पद्मासरोवरम’ (Padmasarovaram) पर तलाशी अभियान चला रही है। ऐसा कहा जाता है कि ये रेड मामले में मौत की धमकी पर सबूत इकट्ठा करने के लिए है, जिसे उनके पूर्व दोस्त और निर्देशक बालचंद्र कुमार (Director Balachandra Kumar) ने जारी किया था। एक्टर की प्रोडक्शन कंपनी ‘ग्रैंड प्रोडक्शंस’ (Grand Productions) के ऑफिस और उनके भाई अनूप के घर पर भी छापेमारी की जा रही है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- NEET-UG 2025: NTA ने किया ऐलान, पेन और पेपर मोड में ही होगी परीक्षा
अदालत की अनुमति से 20 सदस्यीय टीम के जरिए इस तलाशी अभियान को चलाया जा रहा है। 25 दिसंबर को, निर्देशक बालचंद्रकुमार (Director Balachandra Kumar) ने दावा किया था कि अभिनेता के पास हमले के विजुअल्स हैं। उन्होंने कई वॉयस क्लिप भी जारी की जो दिलीप के लिए बहुत ही मुश्किल वाले हो सकते हैं। इनमें वो क्लिप भी हैं जिनमें मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों पर हमले की चर्चा करते हुए मेल आवाजें सुनी जा सकती हैं।