1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. रेल मंत्रालय ने निकाली हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

रेल मंत्रालय ने निकाली हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। रेलवे के अधीन आने वाली कंपनी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) में 1047 पदों पर भर्ती के लिए भर्तीnikaali जारी है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। रेलवे के अधीन आने वाली कंपनी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) में 1047 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती जारी है। इस भर्ती प्रक्रिया की अवधि को द्वारा बढ़ा दिया गया है। नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन अब 23 जुलाई तक जमा किए जा सकते हैं।

पढ़ें :- CSPDCL Recruitment: छत्तीसगढ़ राज्य पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने 156 पदों पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले अभी करें अप्लाई

इस भर्ती के तहत, DFCCIL का नई दिल्ली में कॉर्पोरेट कार्यालय भर्तियां की जाएंगी। इसके अतिरिक्त मुंबई, अहमदाबाद, वडोदरा, अंबाला आदि में इसकी क्षेत्रीय इकाइयों में भी रिक्त पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के तहत कुल 1,074 पदों पर भर्ती की जा रही है।

पदों का विवरण

  • जूनियर मैनेजर (सिविल) – 31 पद
  • जूनियर मैनेजर (ऑपरेशंस और बीडी) – 77 पद
  • जूनियर मैनेजर (मैकेनिकल) – 3 पद
  • एग्जीक्यूटिव (सिविल) – 73 पद
  • एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) – 42 पद
  • एग्जीक्यूटिव (सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन) – 87 पद
  • एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशंस और बीडी) – 237 पद
  • एग्जीक्यूटिव (मैकेनिकल) – 3 पद
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) – 135 पद
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन) – 147 पद
  • जूनियर एक्जीक्यूटिव (संचालन और बीडी) – 225 पद
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (मैकेनिकल) – 14 पद
  • कुल पद – 1047

शैक्षणिक योग्यता

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, भिन्न-भिन्न पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं। आधिकारिक पोर्टल- dfccil.com पर उपलब्ध नोटिफिकेशन पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आईटीआई के साथ-साथ डिप्लोमा, डिग्री, एमबीए या पीजीडीएम तथा संबंधित ट्रेड के इंजीनियरिंग के लिए 10वीं पास करने वालों के लिए भिन्न-भिन्न शैक्षणिक योग्यताएं आवश्यक हैं।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (केवल कार्यकारी संचालन और बीडी पदों के लिए), दस्तावेज़ सत्यापन, साक्षात्कार (केवल जूनियर मैनेजर पदों के लिए), मेडिकल टेस्ट (सभी पदों के लिए) के जरिए किया जाएगा।

एग्जाम पैटर्न

कंप्यूटर आधारित परीक्षण (ऑनलाइन मोड) दो घंटे तक चलता है। 120 MCQ तरह के सवाल अंग्रेजी या हिंदी में पूछे जाएंगे। कंप्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा सिर्फ कार्यकारी (संचालन और बीडी) पदों के लिए आयोजित की जाएगी। सवालों की प्रकृति जानने के लिए पोर्टल www.rdso.indianraipment.gov.in पर जाएं।

पढ़ें :- वर्ष 2070 तक भारत नेट-ज़ीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने में हासिल कर सकता है सफलता : डॉ. बी एन जगताप

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...