छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से हालात चिंताजनक बने हुए है। राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। संक्रमण के विस्फोट से कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या शासन प्रशासन की के लिए चुनौती बन गई है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से हालात चिंताजनक बने हुए है। राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। संक्रमण के विस्फोट से कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या शासन प्रशासन की के लिए चुनौती बन गई है। मरीजों को उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन युक्त बेड़ उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर नगर निगम को तत्काल प्रभाव से दस हजार बेड बनाने निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शासन प्रशासन युद्ध स्तर अस्थाई अस्पताल बनाने में जुट गया है। नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि बेड़ बनाने के लिए निर्देश आया है। निर्देश के बाद तैयारी शुरु कर दी गई है। वहीं प्राइवेट अस्पतालों पर लगाम लगाने रायपुर कलेक्टर ने टीम गठित किया है।
कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने 09 अप्रैल से 19 अप्रैल की सुबह छह बजे तक लाकडाउन की घोषणा कर दी है।
रायपुर कलेक्टर ने मंगलवार को अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग ली। जिसमें प्राइवेट अस्पतालों पर नकेल कसने के लिए 22 सदस्यीय टीम गठित किया है। अधिकारियों की टीम प्रत्येक अस्पताल में जाकर बेड़ की उपलब्धता, अस्पताल प्रबंधन मरीजों से कितनी फीस वसूल रहा है, अस्पताल में बेड खाली तो नहीं है इसकी जांच करेगा।