HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Raj Kundra Pornography Case: सागरिका शोना ने Kundraपर लगाए गंभीर आरोप, कहा- रेप और मर्डर की मिल रही धमकी

Raj Kundra Pornography Case: सागरिका शोना ने Kundraपर लगाए गंभीर आरोप, कहा- रेप और मर्डर की मिल रही धमकी

राज कुंद्रा की मुसीबतें यहां कम नहीं हुई बल्कि बीते दिन खबरों की माने तो राज ने क्राइम ब्रांच अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की थी। लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) का आज पुलिस कस्टडी में आखरी दिन हैं। 19 जुलाई को अश्लील फिल्म बनाने और उन्हे एप पर अपलोड करने के जुर्म में उन्हे महाराष्ट्र साइबर सेल ने अरेस्ट किया गया था। वहीं लगातार एक के बाद एक खु लासों के बाद राज कुंद्रा पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया। दरअसल, बीते दिन शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे ने महाराष्ट्र साइबर सेल को राज के खिलाफ कई स्टेटमेंट दिये।

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

वहीं दूसरी तरफ राज की तकीबन 7 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज कर दी है। राज कुंद्रा की मुसीबतें यहां कम नहीं हुई बल्कि बीते दिन खबरों की माने तो राज ने क्राइम ब्रांच अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की थी। लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।

आपको बता दें, शर्लिन और पूनम पांडे के बाद अब सागरिका शोना सुमन (Sagarika Shona Suman) ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर नए आरोपो की बौछार कर दी है। दरअसल पिछले दिनो सगरिका ने राज पर अश्लील वीडियो के साथ साथ उन्हे न्यूड वीडियो कॉल करने की बात का खुलासा किया था वहीं अब उनका कहना है कि जबसे उन्होने राज के खिलाफ ब्यान दिया हैं तभी से उन्हे धमकी भरे फोन आ रहें हैं। उन्होने बताया कि व्हाट्सएप पर उन्हे जान से मरने और रेप करने कि धमकी दी जा रही है।

सागरिका शोना सुमन थाने में की शिकायत

सागरिका शोना सुमन (Sagarika Shona Suman) ने अपनी शिकायत में कहा- मै इन सबसे परेशान और उदास हूं, मुझे लगातार धमकी भरे कॉल आ रहें हैं मुझे जान से मरने की धमकी दी जा रही है इतना ही नहीं मुझे लगातार व्हाट्सएप पर रेप के मैसेज आ रहें हैं। लोग मुझसे पूछा जा रहा है कि आखिर राज ने क्या गलत किया है। आगे उन्होने कहा मुझे महसूस हो रहा है की मेरी जान खतरे में हैं। मुझे वलगर और धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।

पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...