HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Pornography Case के बाद सामने आया Raj Kundra का नया कारनामा, अकाउंट में हुई करोड़ो की बारिश

Pornography Case के बाद सामने आया Raj Kundra का नया कारनामा, अकाउंट में हुई करोड़ो की बारिश

बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील फिल्म बनाने और ऐप पर अपलोड करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही साथ उन्हे 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भी रखा गया है। लेकिन अब राज कुंद्रा इससे बड़ी मुसीबत सामने आई है और नया कारनामा सामने आया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील फिल्म बनाने और ऐप पर अपलोड करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही साथ उन्हे 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भी रखा गया है। लेकिन अब राज कुंद्रा इससे बड़ी मुसीबत सामने आई है और नया कारनामा सामने आया है।

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

आपको जान कर हैरानी होगी कि उन्हे Hotshot के लिए अरेस्ट किया है। उसमें अश्लीलता की वो हदें पार कभी नहीं हुई थीं। वहीं दूसरी तरफ एक नए ऐप Hothit  सामने आया है।

आपको बता दें मुंबई पुलिस ने यूं ही इस मामले में उन्हें मुख्य अपराधी नहीं बनाया है। पुलिस के राज कुंद्रा के खाता विवरण हैं। उनकी कॉपी सामने आई है। इनमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि राज कुंद्रा के खाते में HOTHIT से पैसा आया है।

आप देख सकते हैं कि प्रत्येक दूसरे-तीसरे दिन लाखों रुपए हॉट हिट से उनके आईसीआईसीआई बैंक के खाते में नोटों की बारिश हो रही थी। ये वो पैसा था जो यूजर्स अश्लील कंटेंट देखने के लिए सब्सक्राइब करके ऐप को दिया करते थे। यूजर्स को ऐप में कंटेंट देखने के लिए कोइंस क्रय करने होते थे तथा फिर इन कोइंस को रुपयों में परिवर्तित कर दिया जाता था। वही ये ऐप पहले पब्लिक डोमेन में उपस्थित था तथा इसका कंटेंट टेलिग्राम ऐप पर भी स्ट्रीम कर दिया जाता था।

पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस

वही Hotshot नाम का जो ऐप राज कुंद्रा ने पेश किया था। उसमें सबसे पहले उन्होंने वैसा कंटेंट पेश किया जिसे Erotic की केटेगरी से थोड़ा सा अधिक माना जा सकता है मगर Hothit में जो कंटेंट उन्होंने डाला वो अश्लीलता की सभी हदें पार कर गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...