1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित, कहा-आप सब सावधानी बरतें

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित, कहा-आप सब सावधानी बरतें

देश में कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है।

पढ़ें :- सेम सेक्स संबंधों पर होगी 15 साल की कैद; ट्रांसजेंडरों को भी जेल, इस देश ने पारित किया सख्त कानून

मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि, पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

पढ़ें :- संदेशखाली को लेकर ममता सरकार पर जेपी नड्डा का निशाना, कहा-जनता देगी करारा जवाब

वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा कि कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें।

24 घंटे में मिले 3000 से ज्यादा संक्रमित
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रण के चलते 9 लोगों की देश में मौत हुई है। इनमें पंजाब, दिल्ली और केरल में 2-2 लोगों ने जानें गवाई हैं। जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तराखण्ड में 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ा है। देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। ये आंकड़े डराने वाले हैं। क्योंकि लगातार तीसरे दिन 24 घंटे के अंदर 3 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं।

पढ़ें :- Heat Wave Havoc : आसमान से बरसती आग और गर्म हवा के थपेड़ों ने किया बुरा हाल; यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...