HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. राजस्थान कांग्रेस में थमेगी कलह या फिर बढ़ेंगी दूरियां, गहलोत सरकार का होने जा रहा है मंत्रिमंडल विस्तार

राजस्थान कांग्रेस में थमेगी कलह या फिर बढ़ेंगी दूरियां, गहलोत सरकार का होने जा रहा है मंत्रिमंडल विस्तार

राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में सियासी हलचल ​बढ़ गयी है। इस बार गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) के कैबिनेट विस्तार (cabinet expansion) को लेकर ये हलचल बढ़ी है। इस विस्तार में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के खेमे के विधायकों को मंत्रिमंडल (cabinet) में शामिल कर उनकी नाराजगी को दूर किया जा सकता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में सियासी हलचल ​बढ़ गयी है। इस बार गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) के कैबिनेट विस्तार (cabinet expansion) को लेकर ये हलचल बढ़ी है। इस विस्तार में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के खेमे के विधायकों को मंत्रिमंडल (cabinet) में शामिल कर उनकी नाराजगी को दूर किया जा सकता है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

इसके साथ ही कई अन्य बदलाव भी देखे जा सकते हैं। दरअसल, कांग्रेस (Congress) शीर्ष नेतृत्व राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में कलह नहीं चाहती है। लिहाजा इस मंत्रिमंडल (cabinet) के विस्तार में नाराज चल रहे विधायकों को मनाने की कोशिश करेगी।

बताया जा रहा है कि इसको लेकर कांग्रेस (Congress) के दिग्ग्ज नेता केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और अजय माकन (Ajay Maken) राजस्थान पहुंच गए हैं। दोनों नेताओं की सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से करीब दो घंटे उनके आवास पर मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कैबिनेट फेरबदल को लेकर चर्चा हुई।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो कांग्रेस (Congress) आलाकमान जल्द ही इस कैबिनेट विस्तार पर मुहर लगायेगा। दरअसल, राजस्थान सरकार में करीब 30 मंत्री हो सकते हैं लेकिन अभी गहलोत मंत्रिपरिषद में 21 सदस्य हैं। लिहाजा, कैबिनेट के विस्तार में इसकी संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

मीडिय रिपोर्ट की माने तो इस मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion) में सचिन पायलट (Sachin Pilot) के खेमे को मनाने की पूरी कोशिश होगी। बता दें कि, बीते दिनों सचिन पायलट ने 18 विधायकों के साथ मिलकर गहलोत सरकार का विरोध किया था।

पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...