नई दिल्ली: राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने 1019 पदों पर वैकेंसी निकाली है. ऐसे में सरकारी नौकरी की राह देखने वाले इंजीनियर्स के लिए ये एक सुनहरा मौका है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 24 फरवरी 2021 से 16 मार्च 2021 के बीच इन पदों के लिए आवदेन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) – 946 पद (पे स्केल – लेवल 10)
जूनियर केमिस्ट (Junioe Chemist) – 27 पद (पे स्केल – लेवल 10)
इनफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट (Informatics Assistant) – 46 पद (पे स्केल – लेवल 8)
कुल पदों की संख्या – 1019
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आरवीयूएनएल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना है. राजस्थान विद्युत उद्पादन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 1600 रुपये और एससी, एसटी, बीसी, एमबीसी, दिव्यांग वर्ग के लिए 1400 रुपये आवेदन की फीस है.
उम्र सीमा
सभी पदों के लिए 21 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में उनकी श्रेणी के अनुसार 5 से 15 साल तक की छूट मिलेगी.
योग्यता
जूनियर इंजीनियर / जेई (JE) के लिए – संबंधित स्ट्रीम में चार साल का इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन.
जूनियर केमिस्ट के लिए – केमिस्ट्री में पीजी डिग्री या केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन डिग्री.
इनफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट – कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या आईटी इंजीनियरिंग.
इन सब के अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट पॉलीटेक्निक डिप्लोमा या कंप्यूटर साइंस में 3 साल का डिप्लोमा या अन्य संबंधित कोर्स करने वाले भी अप्लाई कर सकते हैं. विस्तृत डीटेल आगे दिए गए नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. RVUNL JE Notification 2021 के लिए यहां क्लिक करें. अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें.