कहतें हैं अपने सपनों के पीछे भागते भागते हम कई बार बहुत कुछ पीछे छोड़ देते हैं लेकिन आज हम एक ऐसे शख्स की बात करने जा रहें हैं जिन्होने आर्मी में जाने का सपना देखा था और कद छोटा होने की वजह से अपने सपनों को पूरा करने का मौका नहीं मिला। लेकिन उस शख्स ने उत्साह नहीं खोया और जल्द ही उसे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में टेलर की नौकरी मिल गई।
Rajpal Yadav Success Story: कहतें हैं अपने सपनों के पीछे भागते-भागते हम कई बार बहुत कुछ पीछे छोड़ देते हैं लेकिन आज हम एक ऐसे शख्स की बात करने जा रहें हैं जिन्होने आर्मी में जाने का सपना देखा था और कद छोटा होने की वजह से अपने सपनों को पूरा करने का मौका नहीं मिला। लेकिन उस शख्स ने उत्साह नहीं खोया और जल्द ही उसे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में टेलर की नौकरी मिल गई।
आपको जान कर हैरानी होगी कि हम किसी और कि नहीं बल्कि बड़े-बड़ों की छुट्टी कर देने वाले कॉमेडी के महारथी (master of comedy) और एक्टिंग के शहंशाह राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की बात कर रहे हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर के कुलारा कस्बे में जन्मे राजपाल यादव (Rajpal Yadav) बचपन से आर्मी में जाने का सपना देखते थे लेकिन हाइट कम होने की वजह से आर्मी में नौकरी नहीं मिली।
एक इंटरव्यू में राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने कहा था- ‘मैं जब स्कूल में पढ़ता था तो मेरे पिताजी एक दिन मेरे साथ स्कूल गए. उन्होंने मेरे मास्टर से कहा कि मास्टरजी मेरे लड़के को केवल तभी पास करना जब ये पास होने लायक हो. तो मैंने पढ़ाई पर ध्यान लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद जब मैं स्कूल पास हुआ तो नौकरी करने की ललक जाग उठी. मैं आर्मी में भर्ती होना चाहता था. मैंने एक दिन सुना कि पास के ही गांव में एक आर्मी भर्ती की रैली चल रही है. मैं भी इस रैली में हिस्सा लेने चला गया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
राजपाल यादव का शारीरिक कद उस दौर में 5 फीट और 3 इंच हुआ करता था. जब रैली में सेना के अधिकारियों ने उन्हें देखा तो भर्ती से बाहर कर दिया. इससे राजपाल का दिल टूट गया. 17 साल के राजपाल ने अपनी हाईट बढ़ाने के भरपूर प्रयास किए. राजपाल बताते हैं, ‘मैं हर कीमत पर अपना कद बढ़ाना चाहता था. मैं उन दिनों 5 फीट और 4 इंच का हो चुका था और किसी ने मुझे बताया कि लटकने से हाईट बढ़ती है.
इसके बाद मैंने रोजाना लटकना शुरू कर दिया. मैंने खूब प्रयास किए लेकिन मेरी हाइट में कोई इजाफा नहीं हुआ.’ राजपाल यादव का दिल भले ही टूट गया था, लेकिन अंदर के सपने हिलोरें मार रहे थे. राजपाल ने नौकरी के प्रयास शुरू कर दिए. करीब 2 साल बीते और राजपाल भी 20 साल के हो गए. इसी दौरान साल आया 1990 का और राजपाल की मेहनत का फल मिला.
View this post on Instagram
राजपाल यादव को ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बतौर टेलर की नौकरी मिल गई.राजपाल यादव को ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बतौर टेलर की नौकरी मिल गई. इस नौकरी ने राजपाल के परिजनों को उनकी काबिलियत का सबूत दिया. राजपाल यादव बताते हैं, ‘मेरी नौकरी लगी तो घरवाले काफी खुश हुए. जैसा कि गांव में होता है कि नौकरी लगते ही घरवालों को शादी की चिंता सताने लगती है. मेरे पिताजी ने भी मेरी शादी फिक्स कर दी.’
पढ़ें :- farhan akhtar birthday special: फरहान अख्तर के बर्थडे पर फराह खान ने दी स्पेशल बधाई, वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
राजपाल अपनी नौकरी और शादीशुदा जिंदगी के ताने-बाने में उलझ गए और साल 1991 आया. ये साल राजपाल की जिंदगी बदलने वाला था. राजपाल यादव घर से बाहर थे और उनकी पत्नी गर्भवती थीं. अचानक एक दिन राजपाल यादव के पास खबर आई कि उनकी पत्नी का देहांत हो गया. बेटी को जन्म देते हुए राजपाल की पत्नी उन्हें छोड़कर चलीं गईं.
महज 20 साल की उम्र में राजपाल पर दुखों का फाड़ टूट पड़ा। राजपाल अपनी 1 दिन की बेटी को देखकर रोते रहते. राजपाल बताते हैं, ‘मेरी उम्र उन दिनों महज 20 साल थी और उतनी समझ नहीं थी. दुखों से डील करने का तरीका नहीं पता था. लेकिन मेरी मां, चाची और परिवार की तमाम महिलाओं ने मेरी बेटी को संभाला.’ इसके बाद से राजपाल यादव ने अपना मन थियेटर में लगा लिया और 1992 में भारतेंदु नाट्य एकेडमी में एडमिशन ले लिया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Avneet Kaur Hot Pic: ऑफ शोल्डर आउटफिट में अवनीत कौर ने शेयर की हॉट तस्वीरें, वायरल हुई पिक्चर्स
यहां 2 साल तक एक्टिंग की तालीम ली और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का सफर तय किया. यहीं से राजपाल को करियर की दिशा मिली और 1994 से 1997 तक यहां पढ़ाई करते रहे. एक्टिंग का कोर्स खत्म कर फिल्मी दुनिया के सपने सजाये और मुंबई आ गए. यहां आते ही टीवी और थियेटर में अपनी एक्टिंग को धार देने लगे.
View this post on Instagram
साल 1999 में राजपाल यादव को अपनी पहली फिल्म ‘दिल क्या करे’ में काम मिल गया. हालांकि ये फिल्म राजपाल के करियर में कोई खास इजाफा नहीं कर पाई. लेकिन रामगोपाल वर्मा की नजर राजपाल पर पड़ गई. रामगोपाल वर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘जंगल’ की कास्टिंग कर रहे थे. राजपाल यादव को भी इस फिल्म में कास्ट किया गया. साल 2000 में जब ये फिल्म रिलीज हुई तो राजपाल की एक्टिंग देख बड़े-बड़े दिग्गज भौंचक्के रह गए. बस यहीं से राजपाल यादव की फिल्मी सफल स्टार की तरह चलने लगा.
View this post on Instagram
इसके बाद राजपाल यादव ने ‘चांदनी बार’, ‘कंपनी’, ‘लाल सलाम’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘हासिल’, जैसी फिल्मों में कमाल के किरदार किए. साल आया 2003 का और राजपाल के हाथ लगी कॉमेडी के बादशाह डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म ‘हंगामा’. इस फिल्म में राजपाल यादव ने कॉमेडी का ऐसा तड़का लगाया कि बड़े-बड़े कॉमेडियन देखते रह गए. यहीं से कॉमेडी का सफल शुरू हुआ और एक के बाद एक कई शानदार फिल्में दे डालीं.
View this post on Instagram
अब तक राजपाल यादव 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. 2003 में राजपाल यादव की मुलाकात राधा से हुई. राधा से राजपाल ने 10 जून 2003 को शादी कर ली. राजपाल यादव की आज 2 बेटियां हैं और मुंबई में खुशी-खुशी रहते हैं. राजपाल यादव के खाते में अभी 24 से ज्यादा फिल्में पड़ी हैं जो जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. राजपाल यादव हमेशा की अपनी एक्टिंग से दर्शकों को गुदगुदाते रहते हैं.