HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राजू श्रीवास्तव के PRO बोले- 28 घंटे से ज्यादा समय वे हैं बेहोश, ब्रेन नहीं कर रहा रिस्पांस, एंजियोप्लास्टी में आ रही है समस्या

राजू श्रीवास्तव के PRO बोले- 28 घंटे से ज्यादा समय वे हैं बेहोश, ब्रेन नहीं कर रहा रिस्पांस, एंजियोप्लास्टी में आ रही है समस्या

कॉमेडिन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के पीआरओ गर्वित नारंग ने मीडिया को बताया कि शाम को डॉक्टरों ने राजू की मेडिकल हिस्ट्री (Medical History) देखने के बाद एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) करने का निर्णय लिया था, लेकिन उनका ब्रेन रिस्पॉन्स (Brain Response)नहीं कर रहा है। 28 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, उन्हें होश नहीं आया है। उनकी पल्स भी 60-65 के बीच ही है। इतना ही नहीं डॉक्टर्स ने यह तक बताया है कि राजू के दिल के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक है।  कॉमेडिन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के पीआरओ गर्वित नारंग ने मीडिया को बताया कि शाम को डॉक्टरों ने राजू की मेडिकल हिस्ट्री (Medical History) देखने के बाद एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) करने का निर्णय लिया था, लेकिन उनका ब्रेन रिस्पॉन्स (Brain Response)नहीं कर रहा है। 28 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, उन्हें होश नहीं आया है। उनकी पल्स भी 60-65 के बीच ही है। इतना ही नहीं डॉक्टर्स ने यह तक बताया है कि राजू के दिल के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज था।

पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कॉमेडियन को दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। बता दें कि बुधवार को जिम में वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। वह बेहोश होकर गिर पड़े थे। जिसके बाद जिम में मौजूद लोग अफरा-तफरी में उन्हें दिल्ली एम्स ले गए। जहां डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक की पुष्टि की थी। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एम्स निदेशक के संपर्क में हैं और उन्होंने कॉमेडियन की पत्नी शिखा श्रीवास्तव से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए बात की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...