राखी सावंत सोशल मीडिया (social media) पर कोई न कोई वीडियो शेयर करती रहती हैं। लेकिन इन दिनो जॉनी लीवर (johnny lever) की लाड़ली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, जैमी लीवर (Jamie Lever) एक वीडियो में शेयर किया है जिसमें जैमी लीवर (Jamie Lever) राखी सावंत (Rakhi Sawant) की नकल उतरती नजर आ रहीं हैं।
नई दिल्ली: बॉलीवुड कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन (Controversy Queen) कही जाने वाली एक्ट्रेस और हॉट मॉडल राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया (social media) पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। आए दिन राखी सावंत सोशल मीडिया (social media) पर कोई न कोई वीडियो शेयर करती रहती हैं। लेकिन इन दिनो जॉनी लीवर (johnny lever) की लाड़ली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, जैमी लीवर (Jamie Lever) एक वीडियो में शेयर किया है जिसमें जैमी लीवर (Jamie Lever) राखी सावंत (Rakhi Sawant) की नकल उतरती नजर आ रहीं हैं।
आपको बता दें, राखी सावंत (Rakhi Sawant) नकल करते हुए जैमी लीवर (Jamie Lever) कहतीं हैं, ‘ओलिंपिक में लोग डंडी फेंक रहे हैं। ऐसा पुलिस कोरोना में जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं उन पर फेंकती थी।’ जिसके बाद वे लड़कियों के पावर को लेकर बात कहती हैं और कहती हैं कि ‘मैंने सबको बोला टॉर्च (torch) चाहिए, टॉर्च लेकर आओ क्योंकि मेरे घर में इलेक्ट्रिसिटी (Electricity) नहीं है।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
इसके बाद जैमी (Jamie Lever) राखी के गाने ड्रिम में एंट्री को लेकर नकल उतारती हैं। बता दें कि यह वीडियो (video) फैंस को काफी पसंद आ रहा है साथ ही सेलेब्स भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
जैमी लीवर (Jamie Lever Viral Video) अपने कॉमेडी अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं। बता दें कि जैमी ने 2012 से स्टैंडअप कॉमेडी से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ग्लैमरस वर्ल्ड (glamorous world) में भी कदम रखा। जैमी ने अब्बास मस्ताना (Abbas Mastana) की फिल्म ‘किस किस से प्यार करूं’ से हिंदी सीनेमा में डेब्यू किया था।