HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Ramadan Special: ईद के मौके पर अपने मेहमानों को खिलाएं किमामी सेवई, जाने बनाने का तरीका

Ramadan Special: ईद के मौके पर अपने मेहमानों को खिलाएं किमामी सेवई, जाने बनाने का तरीका

ईद के मौके पर आज हम आपको किमामी सेवई बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

रमजान का पवित्र महिना चल रहा है। इसके खत्म होते ही ईद आ जाएगी। ईद मतलब कई तरह की लजीज डीश बनाई जाती है। ईद का नाम लिया जाए और सेवाई का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ईद के मौके पर आज हम आपको किमामी सेवई बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

पढ़ें :- आपकी ये फेवरेट चीजें नमक डालते ही बन जाती हैं जहर! भूलकर कर भी न खाएं

Kimami sevai

किमामी सेवाई बनाके लिए आपको इन चीजों की जरुरत होगी।

पानी तीन कप
चीनी दो कप
एक छोटा चम्मच इलायची
एक छोटा चम्मच केवड़ा
खाने वाला रंग
दो बड़े चम्मच घी
दो  बड़े चम्मच बादाम
दो बड़े चम्मच काजू
दो बड़े चम्मच किशमिश
दो  बड़े चम्मच नारियल
तीन सौ ग्राम सेंवई बनारसी
दो सौ ग्राम खोया
सेंवई बनाने की विधि
सबसे पहले एक पैन में 3 कप पानी डालें, दो कप चीनी, 1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर, 1 छोटा चम्मच केवड़ा और खाने वाला रंग डालकर पकाएं। इसे केवल तब तक के लिए पकाना है जब तक कि चीनी घुल ना जाए, इसे एक या दो तार की चाशनी नहीं बनाना है। अब एक पैन में 2 बड़े चम्मच घी गरम करें और बादाम, काजू, किशमिश और नारियल डालकर भूनें।
इन्हें हल्का फ्राई करना है फिर इसे एक कटोरी में निकाल कर रख लें। अब इसी पैन में आधा कप घी डालकर गर्म करें फिर सेवई डालकर फ्राई करें। अगर एक बार में से सेंवई फ्राई ना हो पाए तो आधी-आधी करके दो बार में करें।
हल्का गोल्डन रंग और खुशबू आने तक इन्हें फ्राई करें। सवाई भुन जाने के बाद इसमें चाशनी डाल दें, इसके ऊपर ड्राई फ्रूट्स और खोया को कद्दूकस करके डाल दें। फिर इसे मिक्स करके ढक दें 2 से 3 मिनट के लिए इसे ढककर पकाएं।
तय समय के बाद गैस बंद कर दें, 10 मिनट बाद सेवई चाशनी को सोख लेगी। तैयार है आपका केमामी सेंवई।

पढ़ें :- Chaitra Navratri fifth day: स्कंद माता का प्रिय भोग है केला, माता को केले की खीर का भोग लगाकर करें प्रसन्न
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...