HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं…सब्जी विक्रेता से मुलाकात की तस्वीर शेयर कर बोले राहुल गांधी

रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं…सब्जी विक्रेता से मुलाकात की तस्वीर शेयर कर बोले राहुल गांधी

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले सब्जी विक्रेता रामेश्वर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीर को भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं! उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले सब्जी विक्रेता रामेश्वर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीर को भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं! उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है। विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मज़बूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में ‘भारत भाग्य विधाता’ हैं।

पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस

बता दें कि, बीते दिनों सोशल मीडिया पर सब्जी विक्रेता रामेश्वर की एक वीडियो वायरल हुई थी। इस वायरल वीडियो में रामेश्वर टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर बोल रहे थे। इस दौरान उनकी आंखे भी नम हो गईं थीं। रामेश्वर की वीडियो वायरल होने के बाद राहुल गांधी सब्जी मंडी पर पहुंचे थे। वहीं, बीते दिनों रामेश्वर ने एक इंटरव्यू में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...