बीते गुरुवार को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक बयान काफी तेजी से सुर्ख़ियों में छाया हुआ था। उस बयान में उन्होंने दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर को Dementia नामक बीमारी होने का खुलासा किया था। उस दौरान उन्होंने यह कहा था कि रणधीर (Randhir Kapoor) इसके शुरुआती स्टेज से गुजर रहे हैं।
Bollywood news: बीते गुरुवार को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक बयान काफी तेजी से सुर्ख़ियों में छाया हुआ था। उस बयान में उन्होंने दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर को Dementia नामक बीमारी होने का खुलासा किया था। उस दौरान उन्होंने यह कहा था कि रणधीर (Randhir Kapoor) इसके शुरुआती स्टेज से गुजर रहे हैं।
देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैली और रणधीर कपूर के फैंस परेशान हो गए। हालांकि अब इन सभी के बीच रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) का कहना है कि वो बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें Dementia जैसी कोई बीमारी नहीं है।
सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है। रणधीर कपूर ने अपने भतीजे रणबीर के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में कहा कि, ‘वो बिल्कुल ठीक हैं।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Jackie Shroff Birthday special: इस एक्ट्रेस के लिए धड़कता था जग्गू दादा का दिल, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
इसी के साथ इंटरव्यू में रणधीर कपूर से उन्हें Dementia होने की बात पूछी गई तो उन्होंने हंसते हुए कहा- ‘ऐसा कुछ नहीं है। बिल्कुल भी नहीं। मैं पूरी तरह से ठीक हूं। बस कुछ समय पहले (अप्रैल 2021) मुझे कोविड हुआ था।’ वहीं जब उनसे पूछा गया कि फिर क्यों रणबीर ने उन्हें Dementia होने की बात कही? इसके जवाब में वह बोले- ‘रणबीर की मर्जी। वो जो चाहता है उसे कहने का हकदार है।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Wedding Bell: शादी के बंधन में जल्द बंधने वालें हैं वरुण तेज, भाई ने लगाई खबरों पर मोहर
आप सभी को बता दें कि इस दौरान रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के दावे (शर्मा जी नमकीन देखने के बाद ऋषि कपूर के बारे में पूछा) पर बोलते हुए रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने कहा- ‘शर्मा जी नमकीन देखने के बाद मैंने ऋषि कपूर को फोन करने वाली बात नहीं की। मैं पूरी तरह ठीक हूं। मैं राहुल रवैल के साथ गोवा से लौटा हूं। हम वहां गोवा फेस्टिवल के लिए थे।’ इसी के साथ रणधीर ने शर्मा जी नमकीन देखने के बाद ऋषि कपूर की तारीफ की और कहा, ‘फिल्म में वे हमेशा की तरह उम्दा थे। वे अच्छे एक्टर थे।’
क्या कहा था रणबीर कपूर ने?
बीते दिनों रणबीर कपूर ने कहा था, ‘मेरे अंकल रणधीर कपूर, जो कि Dementia के शुरुआती स्टेज से गुजर रहे हैं। फिल्म शर्मा जी नमकीन देखने के बाद मेरे पास आए थे। उन्होने कहा- बताओ अपने पिता को कि वो शानदार हैं, वे कहां हैं, चलो उसे फोन करते हैं।’