HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार को घेरा, कहा-यह बजट खेत, खेती और खेतिहर विरोधी है

रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार को घेरा, कहा-यह बजट खेत, खेती और खेतिहर विरोधी है

राज्यसभा में मॉनसून सत्र के दौरान बजट पर चर्चा करते हुए कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि, वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को लागत पर 50% मुनाफा दिया गया। लेकिन CACP की रिपोर्ट के मुताबिक MSP खरीफ का C2+50% नहीं है। ऐसी एक भी फसल नहीं जिसके लिए लागत पर 50% मुनाफा दिया गया हो। इ

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राज्यसभा में मॉनसून सत्र के दौरान बजट पर चर्चा करते हुए कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि, वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को लागत पर 50% मुनाफा दिया गया। लेकिन CACP की रिपोर्ट के मुताबिक MSP खरीफ का C2+50% नहीं है। ऐसी एक भी फसल नहीं जिसके लिए लागत पर 50% मुनाफा दिया गया हो। इस बारे में वित्त मंत्री ने संसद में सरेआम झूठ बोला है। मोदी सरकार MSP तो घोषित करती है, लेकिन MSP पर फसल ही नहीं खरीदती।

पढ़ें :- ताकत का एहसास कराईए ये पत्थरबाज आपके लिए सड़कों पर झाडू लगाकर रास्ता साफ करते दिखाई देंगे...झारखंड में बोले सीएम योगी

उन्होंने आगे कहा कि, वित्त मंत्री जी ने बजट भाषण की शुरुआत किसान, गरीब और युवा से की। लेकिन चंद मिनट बाद ही पता चला कि यह कुर्सी बचाओ, सहयोगी दल पटाओ और हार का बदला लेते जाओ बजट है। यह बजट खेत, खेती और खेतिहर विरोधी है। 10 साल में इस सरकार ने देश के 72 करोड़ किसान-मजदूर को पीठ पर लाठी और पेट पर लात मारी है। PM मोदी ने किसानों से वादा किया था: किसान को लागत पर 50% मुनाफा मिलेगा, 2022 तक किसान की आय दोगुनी होगी…लेकिन आज कड़वी सच्चाई है कि किसान को लागत पर 50% मुनाफा नहीं मिलता। घोषित MSP पर फसल नहीं खरीदी जाती और देश के हर किसान पर 74 हजार का कर्ज है।

इसके साथ ही कहा, मोदी सरकार बजट के अंदर सिर्फ बड़ी-बड़ी स्कीम बनाती है, लेकिन कभी उसका पैसा खर्च नहीं करती। सरकार ने किसानों से जुड़ी योजनाओं का 3 लाख करोड़ रुपए कभी खर्च ही नहीं किया। पीएम किसान योजना-इसका कुल बजट था 40,3,000 करोड़ रुपए, लेकिन खर्च सिर्फ 2,34,783 करोड़ रुपए किए गए। यानि 48% पैसा अपने पास रख लिया। साथ ही कहा, इंट्रेस्ट सब्सिडी फॉर शॉर्ट टर्म क्रेडिट टू फार्मर्स-इसका कुल बजट था 1,68,743 करोड़ रुपए, लेकिन खर्च किए गए सिर्फ 1,11,423 करोड़ रुपए। यानि 34% पैसा अपने पास रख लिया।

उन्होंने आगे कहा कि, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना- इसका कुल बजट 54,543 करोड़ रुपए था, लेकिन खर्च किए सिर्फ 27,385 करोड़ रुपए। यानि 50% पैसा अपने पास रख लिया। इसी तरह नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन-इसका कुल बजट 19,478 करोड़ रुपए, लेकिन खर्च किए सिर्फ 14,108 करोड़ रुपए। पीएम फसल बीमा योजना-इसका कुल बजट 1,22,050 करोड़ रुपए, लेकिन खर्च किए सिर्फ 88,635 करोड़ रुपए। यानि 28% पैसा अपने पास रख लिया।

 

पढ़ें :- 'पीएम मोदी जुमले फेंककर चले जाते हैं, लेकिन ये नहीं बताते कि झारखंड का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपया कब मिलेगा?'

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...