HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Raymond Family Dispute : शादी के 32 बाद पत्नी नवाज मोदी से अलग होंगे गौतम सिंघानिया, जानें पूरा मामला 

Raymond Family Dispute : शादी के 32 बाद पत्नी नवाज मोदी से अलग होंगे गौतम सिंघानिया, जानें पूरा मामला 

देश के बड़े कॉरपोरेट हाउस ‘Raymond Family’ का एक और विवाद अब घर की चाहरदिवारी से बाहर निकलकर सड़क पर आ गया है। इससे पहले रेमंड के फाउंडर विजयपत सिंघानिया और उनका अपने बेटों के साथ का विवाद मीडिया की सुर्खियों में रह चुका है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  देश के बड़े कॉरपोरेट हाउस ‘Raymond Family’ का एक और विवाद अब घर की चाहरदिवारी से बाहर निकलकर सड़क पर आ गया है। इससे पहले रेमंड के फाउंडर विजयपत सिंघानिया और उनका अपने बेटों के साथ का विवाद मीडिया की सुर्खियों में रह चुका है। ताजा विवाद कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) का उनकी पत्नी नवाज मोदी (Navaj Modi) से अलग होने का है।

पढ़ें :- UP News: सेवानिवृत्त IAS रामविलास यादव 20.36 संपत्ति को ED ने किया जब्त, जानें पूरा मामला

गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और नवाज मोदी (Navaj Modi) की शादी को 32 साल हो चुके हैं। उनकी दो बेटियां निहारिका और नीसा हैं। अपनी पत्नी से अलग होने को लेकर गौतम सिंघानिया ने ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। वहीं मीडिया में नवाज मोदी (Navaj Modi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रेमंड परिवार के आधिकारिक आवास ‘जेके हाउस’ के बाहर धरने पर बैठी दिखाई दे रही हैं।

आखिर क्या लिखा है गौतम ने?

रेमंड के एमडी गौतम सिंघानिया (MD Gautam Singhania) ने काफी इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि इस साल की दिवाली पिछले कुछ सालों जैसी नहीं रही। 32 साल पति-पत्नी के तौर पर साथ रहने, हमेशा एक-दूसरे की ताकत बने रहने और साथ में पेरेंट बनने के बाद, हम कमिटमेंट और विश्वास के साथ आगे बढ़े। इसी के साथ हमारी जिंदगी में हमारी दो जान यानी हमारी दो खूबसूरत बेटियों ने जन्म लिया।

लेकिन हाल के कुछ सालों में कई ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण बातें हुई। हमारे ‘नॉट सो वेल विशर्स’ की वजह से गॉसिप, अफवाहों को जन्म मिला। अब मेरा और नवाज का विश्वास है कि हम अपने जीवन में अलग-अलग राह पर चलेंगे। हम दोनों अलग भले हो रहे हैं,लेकिन हमारी हीरे जैसी बच्चियों के लिए हम वो करेंगे जो बेस्ट है।

उम्मीद है, आप इस निजी फैसले को सम्मान देंगे। हमारे इस रिश्ते से जुड़े बंधन सही तरीके से सेटल होने के लिए हमें वक्त देंगे। इस मुश्किल समय में आपकी और पूरे परिवार की दुआएं चाहिए बस।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...