HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इंटरनेशनल ट्रेड शो से रियल एस्टेट सेक्टर को मिलेगी उड़ान

इंटरनेशनल ट्रेड शो से रियल एस्टेट सेक्टर को मिलेगी उड़ान

ट्रेड शो में 15 से ज्यादा रियल एस्टेट डेवलपर भी विदेशी मेहमानों को दिखाएंगे अपनी तकनीक

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 से रियल एस्टेट सेक्‍टर को भी उडान मिलेगी। इस ट्रेड शो में रियल एस्टेट को बढ़ावा देने के लिए उद्योग से जुड़े 15 से अधकि डेवलपर्स हिस्सा ले रहे हैं। ये डेवलपर्स विदेशी मेहमानों के सामने अपनी तकनीक और बेहतर गुणवत्‍ता वाले आवास का प्रदर्शन करेंगे। रियल एस्टेट के अलावा ट्रेड शो में 2000 से अधिक उत्पादक अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

पढ़ें :- AAP विधायक गुरप्रीत गोगी ने आत्महत्या की या फिर हुई हत्या? घर पर खाना खाते वक्त लगी थी गोली

ट्रेड शो के दौरान रियल एस्टेट की ओर से क्रेडाई के बैनर तले एसकेए ग्रुप, सीआरसी ग्रुप समेत करीब एक दर्जन कंपनियां अपनी-अपनी परियोजनाओं और प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करेंगे। इससे जुड़ी कंपनियां द्वितीय फ्लोर के हॉल नंबर 6 में अपने-अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।

ट्रेड शो में देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट एसोसिएशन क्रेडाई भी इस शो में शिरकत करने जा रही है। इसके अलावा ट्रेड फेयर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के खुद के स्टॉल होंगे, जिन पर तीनों प्राधिकरणों की उपलब्धियां, वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट व भावी परियोजनाओं के बारे में जानकारी साझा की जाएगी।

सीआरसी के डायरेक्टर सलिल कुमार का कहना है कि इस ट्रेड शो के आयोजन से पर्यटन से लेकर रियल एस्टेट सब पर फर्क पड़ेगा। इस आयोजन से पहले जब ग्रेटर नोएडा में फार्मूला वन का आयोजन हुआ था, उसे समय काफी कुछ बदलाव देखने को मिला था। खासकर इस पूरे इलाके में रियल एस्टेट तेजी से उभरा था। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यदि इस तरह के ट्रेड शो सालाना आयोजित किए जाते हैं तो निश्चित रूप से पूरे एनसीआर क्षेत्र में रियल एस्टेट की परियोजनाओं को गति मिलेगी।

ट्रेड शो को लेकर एसकेए के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय शर्मा का कहना है कि हम अपने होम बॉयर्स को तय समय पर फ्लैट की डिलिवरी करते रहे हैं। जो वादा किया उसे शत-प्रतिशत निभाया है। एसकेए ने कभी भी क्वालिटी से समझौता नहीं किया। इस ट्रेड शो के दौरान हमारा उद्देश्य यही है कि एसकेए ग्रुप ने जिस प्रकार होम बॉयर्स के भरोसे को जीता है वह आगे भी इस पर कायम रहेंगे। ट्रेड शो के जरिये हम अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर लोगों तक पहुंचाएंगे ताकि वे आने वाली हमारी परियोजनाओं को लेकर अवगत हो सकें।

पढ़ें :- केरल में महिला खिलाड़ी के साथ 2 साल तक होता रहा दुष्कर्म; कोचों और सहपाठियों समेत 60 से ज्यादा पर आरोप, 6 अरेस्ट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...