HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Realme GT Neo 5: Realme फोन में मिलेगा बेहतरीन फीचर ,चार्जिंग टाईम लाजवाब

Realme GT Neo 5: Realme फोन में मिलेगा बेहतरीन फीचर ,चार्जिंग टाईम लाजवाब

Realme जल्द ही वेहतरीन फोन ला रही है। फोन की बैटरी आपका दिल जीत लेगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Realme GT Neo 5 :  Realme जल्द ही वेहतरीन फोन ला रही है। फोन की बैटरी आपका दिल जीत लेगी।  दरअसल कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि उसके नेक्स्ट जेनरेशन रियलमी GT Neo 5 में 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। मौजूदा समय में iQOO 10 Pro जैसे चुनिंदा स्मार्टफोन 200W को सपोर्ट करते हैं और ये डिवाइस को 10 मिनट में फुल चार्ज करने का दावा करते हैं।

पढ़ें :- OnePlus 13R Launch Timeline: भारत में जल्द होगी वनप्लस के धाकड़ फोन की एंट्री; डिवाइस की लॉन्च टाइमलाइन आयी सामने

Realme ने फिलहाल charging time को कंफर्म नहीं किया है, हालांकि 240W चार्जिंग टेक्नोलॉजी Realme GT Neo 5 को लगभग 7 से 8 मिनट में पूरी तरह से चार्ज कर सकती है। स्मार्टफोन फरवरी में चीन में शुरू होगा और उम्मीद है कि उसके बाद भारत में पेश किया जाएगा। Realme ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर डेवलपमेंट शेयर किया है। रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी 2.34W/CC के इंडस्ट्री के हाई पावर डेंसिटी को प्राप्त करने के लिए 240V डुअल GuN मिनी चार्जिंग हेड का इस्तेमाल करेगा।

बता दें कि GaN चार्जर इसके निर्माण में अधिक Common silicone के बजाय gallium nitride का उपयोग करता है। यह निर्माताओं को चार्जर को अधिक ऊर्जा कुशल, छोटा और प्रभावी बनाने में मदद करता हैं।

 

पढ़ें :- Video : DRDO ने लॉन्च की पहली लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल, भारत 1500 किमी दूर बैठे दुश्मन का करेगा काम तमाम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...