HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Realme का सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च, 15000 रुपये से कम है कीमत

Realme का सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च, 15000 रुपये से कम है कीमत

Realme ने अपने शानदार स्मार्टफोन Realme 8 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये फोन 90Hz डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर के साथ पेश किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली Realme ने अपने शानदार स्मार्टफोन Realme 8 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये फोन 90Hz डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। बता दें कि इससे पहले Realme 8 के 4G वेरिएंट लॉन्च हो चुका है। Realme 8 5G लॉन्च के साथ ही भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बन गया है।

पढ़ें :- Google 20 सितंबर से बंद कर देगा इनका Gmail, आप बचा सकते हैं अपना अकाउंट

 

Realme 8 5G की कीमत

भारत में Realme 8 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी है। इसके अलावा इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। Realme 8 5G सुपरसोनिक ब्लैक और सुपरसोनिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया हैं। फोन 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, Realme.com पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन

पढ़ें :- Samsung यूजर्स हो जाएं तैयार, भारत में Galaxy M55s 5G की इस दिन होगी एंट्री

डुअल नैनो सिम के साथ आने वाले Realme 8 5G को 6.5-इंच फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। यह 5G फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के स्टोरेज को मेमोरी स्लॉट का उपयोग करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह लेटेस्ट फोन Realme UI 2.0 के साथ एंड्रॉयड 11 पर चलता है। Realme का ये फोन 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश हुआ है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

कैमरा फीचर्स

एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का किया गया है। सेटअप में 2 मेगापिक्सेल का मोनोक्रोम पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस दिया गया है। रियर कैमरा एआई ब्यूटी फिल्टर, लो-लाइट फोटोग्राफी और सुपर नाइटस्केप मोड के साथ आया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...