भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज से रोहित शर्मा ने भारत के टेस्ट मैचों की कप्तानी नियमित रुप से संभाल ली। इतना ही नहीं इस सीरीज के पहले मैच में ही भारतीय टीम ने रोहित की कप्तानी में ही इतिहास रच दिया।
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज से रोहित शर्मा ने भारत के टेस्ट मैचों की कप्तानी नियमित रुप से संभाल ली। इतना ही नहीं इस सीरीज के पहले मैच में ही भारतीय टीम ने रोहित की कप्तानी में ही इतिहास रच दिया। बता दें कि वह भारत के केवल दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में भारत को पारी से जीत दिलाई है।
रोहित से पहले अब तक केवल एक ही भारतीय कप्तान ने टेस्ट में यह कारनामा किया था और उनका नाम पॉली उमरीगर है। रोहित अब दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहले ही मैच में टीम को पारी से जीत दिलाई हो।
रोहित से पहले पॉली उमरीगर पहले भारतीय कप्तान थे, जिनकी अगुआई में भारत ने 1955-56 में मुंबई में न्यूजीलैंड को पारी और 27 रन से पराजित किया था। जनवरी में विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रोहित को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया था।