1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मध्य प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी,स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी,स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

आज मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है।वहीं बताते चले कि मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते ग्वालियर और आगर मालवा में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा । ग्वालियर और आगर मालवा के स्कूलों में छुट्टी। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं।

By Sudha 
Updated Date

भोपल। आज मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। ग्वालियर और आगर मालवा के स्कूलों में छुट्टी। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। एहतियात के तौर पर ग्वालियर के ग्रामीण इलाके के स्कूलों में कलेक्टर ने छुट्टी की घोषणा कर दी है। मालवा में भी सोमवार को 12वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी। मौसम विभाग ने रविवार को पहली बार 53 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का रेड, ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी किया। इंदौर-उज्जैन दोनों संभाग के सभी 15 जिलों में रेड और ऑरेंज जारी किया गया थां मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी 31 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है ।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. इस वजह से पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है ग्वालियर में स्कूलों की छुट्टी। बारिश का कहर, सीहोर-बैतूल में छात्र डूबे, श्योपुर में  ग्वालियर में आज़ादी के बाद सबसे भारी बारिश, 90 साल का रिकॉर्ड टूटा। ग्वालियर में भारी बारिश को देखते हुए ग्रामीण इलाके के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। कलेक्टर रूचिका सिंह चौहान ने इसे लेकर निर्देश जारी किया। ग्रामीण इलाकों में 28 जुलाई यानी सोमवार को स्कूलों की छुट्टी होगी. निजी सरकारी स्कूलों में नर्सरी से 12 वीं तक की छुट्टी रहेगी। इधर, ग्वालियर शहर के सभी स्कूल खुले रहेंगे। मौसम विभाग ने 29 जुलाई तक प्रदेश के कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...