चाइनीज कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने स्मार्टफोन रेडमी 12 प्रो 5जी (Redmi 12 Pro 5G) फोन को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने इस फोन को अब फोन के चौथे स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों के लिए इस फोन को एक और ऑप्शन 12 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज लॉन्च कर किया गया है। जिसकी कीमत 28,999 रुपये रखी गई है।
Redmi 12 Pro 5G Smartphone : चाइनीज कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने स्मार्टफोन रेडमी 12 प्रो 5जी (Redmi 12 Pro 5G) फोन को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने इस फोन को अब फोन के चौथे स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों के लिए इस फोन को एक और ऑप्शन 12 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज लॉन्च कर किया गया है। जिसकी कीमत 28,999 रुपये रखी गई है।
इससे पहले रेडमी 12 प्रो 5जी (Redmi 12 Pro 5G) फोन के 6 जीबी,128 जीबी के वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये, 8 जीबी,128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 8 जीबी, 256 जीबी की कीमत 27,999 रुपये रखी गयी थी। 12 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले इस फोन को ग्राहक फ्रॉस्टेड ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और ओनिक्स ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे। इसके अलावा ग्राहक फोन को फ्लिपकार्ट से भी ऑर्डर कर सकते हैं।
रेडमी नोट 12 प्रो के स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में 1,080 x 2,400-पिक्सेल रेजोलूशन के साथ 6.67-इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन 240Hz, HDR10+ की टच सैंपलिंग रेट और 120Hz तक की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इसमें एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC है जिसे माली-G68 GPU और 12GB LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है। ग्राहक UFS 2.2 का इस्तेमाल करके स्मार्टफोन की स्टोरेज क्षमता 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
रेडमी नोट 12 प्रो (Redmi 12 Pro 5G) में फोटो और वीडियो के लिए ट्रिपल रियर कैमरा (Triple Rear Camera) सेटअप मिल रहा है। रियर कैमरायूनिट में 50-मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन की सुविधा देगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी है।
फोन में आगे की तरफ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर (Selfie sensor) शामिल है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 67W रैपिड चार्जिंग के साथ मिलेगा।