टांके अगर चेहरे पर हो तो खूबसूरती पर दाग जैसे लगने लगते है। टांकों के निशान को कम करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल ले और जहां पर टांकों के निशान पड़े हैं उस स्थान को पहले अच्छे से साफ कर लें।
Reduce marks of injury stitches home remedies: कई बार किसी न किसी दुर्घटना की वजह से चेहरा या शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लग जाती है। ये चोट इतनी गहरी होती है कि इसे भरने के लिए टांकों का इस्तेमाल किया जाता है। वक्त के साथ घाव तो भर जाता है लेकिन इन टांकों का दाग रह जाते है।
यही टांके अगर चेहरे पर हो तो खूबसूरती पर दाग जैसे लगने लगते है। टांकों के निशान को कम करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल ले और जहां पर टांकों के निशान पड़े हैं उस स्थान को पहले अच्छे से साफ कर लें।
एलोवेरा जेल मदद से करें टांको के निशान को कम
इसके बाद एलोवेरा जेल लगाएं। तब तक लगाएं जब तक टांकों का निशान हल्का न हो जाए। एलोवेरा स्किन में नमी बरकरार रखने में मदद करता है।इसके चलते टांके के निशान को कम करने में एलोवेरा हेल्प करता है।
नींबू के रस यूज करके करें टांको के निशान को कम
इसके अलावा टांकों के निशान को कम करने के लिए आप नींबू के रस का भी यूज कर सकते है। नींबू के रस को कॉटन में लेकर जहां पर टांकों का निशान है वहां लगाएं। थोड़ी देर के बाद साफ करके मॉइश्चराइजर लगा लें। इसे डेली दो या तीन बार लगा सकते है।
आलू की मदद से करें टांको के निशान को कम
आलू को कद्दूकस करके रस निकाल लें। आलू के रस या घिसे हुए आलू के पेस्ट को टांको के निशान पर लगाएं। पंद्रह मिनट के बाद इसे साफ कर लें।
(इस लेख का उद्देश्य जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है। लेख के उपायों को अपनाने से पहले आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।)