टीवी के मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल के मंच पर इस वीकेंड बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री रेखा ने शिरकत की। रेखा इस शो में स्पेशल गेस्ट बनकर आईं तथा उन्होंने अपनी सुंदरता, डांस तथा जबरदस्त अंदाज से सभी का दिल जीता। इतना ही नहीं रेखा ने होस्ट जय भानुशाली के एक प्रश्न का ऐसा उत्तर दिया कि सब हक्का बक्का रह गए।
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स अपने प्यार का इजहार सरेआम करते रहतें हैं दरअसल, ये बात भी सच है प्यार कभी छुपाए नहीं छुपता तो छुपाना कैसा। लेकिन रेखा ने रियलिटी शो में अपने प्यार का सरे आम इझार कर कमाल कर दिया। आपको बता, टीवी के मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल के मंच पर इस वीकेंड बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री रेखा ने शिरकत की। रेखा इस शो में स्पेशल गेस्ट बनकर आईं तथा उन्होंने अपनी सुंदरता, डांस तथा जबरदस्त अंदाज से सभी का दिल जीता। इतना ही नहीं रेखा ने होस्ट जय भानुशाली के एक प्रश्न का ऐसा उत्तर दिया कि सब हक्का बक्का रह गए।
वही शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में जय भानुशाली, रेखा तथा नेहा कक्कड़ एक वीडियो देख रहे हैं। वीडियो देखते हुए जय, रेखा तथा नेहा से कहते हैं- ”रेखा जी, नेहू, कभी आपने देखा है कि कोई औरत इतना पागल हो रही है किसी आदमी के लिए, वो भी शादीशुदा आदमी के लिए?” वही इसके उत्तर में रेखा फटाक से बोलीं- मुझसे पूछिए ना।
View this post on Instagram
पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
जितनी देर में जय समझ पाते, रेखा बोलीं- मैंने कुछ नहीं कहा तथा फिर मुंह घुमा लिया। रेखा की बात और उनका अंदाज इतना मजेदार था कि जय भानुशाली एवं नेहा कक्कड़ हंसने लगे। दोनों को समझ आ गया कि यहां किसकी बात हो रही है।
आपको बता दें कि रेखा ने इस स्पेशल एपिसोड में प्रतियोगियों संग बहुत एन्जॉय किया। उन्होंने पवनदीप तथा दानिश की परफॉरमेंस की प्रशंसा की तो वहीं पवनदीप संग ढोलक बजाकर परफॉर्म किया। इसके अतिरिक्त रेखा ने कहा कि वह पवनदीप को गोद लेना चाहती हैं। सांग और तारीफों के अतिरिक्त रेखा अपने गाने निगाहें मिलाने को जी चाहता है पर डांस भी करती दिखाई दी। उनका डांस देखकर नेहा कक्कड़ के होश उड़ गए थे। इतना ही नहीं शो के प्रतियोगियों ने भी रेखा की बहुत प्रशंसा की।