देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 'इमरजेंसी डेटा लोन' की सुविधा लांच की है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक खास सर्विस लाई है, इसके तहत ग्राहकों को डेटा खत्म हो जाने पर इंस्टैंट डेटा लोन दिया जाएगा। खास बात यह होगी इस डेटा लोन का भुगतान यूजर्स बाद में कर सकेंगे।
नई दिल्ली। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए ‘इमरजेंसी डेटा लोन’ की सुविधा लांच की है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक खास सर्विस लाई है, इसके तहत ग्राहकों को डेटा खत्म हो जाने पर इंस्टैंट डेटा लोन दिया जाएगा। खास बात यह होगी इस डेटा लोन का भुगतान यूजर्स बाद में कर सकेंगे। इमरजेंसी डेटा लोन फैसिलिटी उन ग्राहकों के लिए काफी अच्छी साबित होगी जो डेली मिलने वाले हाई स्पीड डेटा के खत्म होने पर परेशान हो जाते हैं और दोबारा रिचार्ज कराने के झंझट में फंस जाते हैं।
‘इमरजेंसी डेटा लोन’ की सुविधा क्या है?
इमरजेंसी डेटा लोन सुविधा जियो यूजर को ‘रिचार्ज नाउ और पे लेटर’ की फैसिलिटी देती है।
इसके तहत, जियो अपने प्रीपेड यूजर्स 5 एमरजेंसी डेटा लोन पैक तक उधार लेने की अनुमति देगा। जिसमें ग्राहकों को 1GB डेटा मिलेगा और इस एक 1GB डेटा के लिए उन्हें 11 रुपये चुकाने होंगे।
जियो की ‘इमरजेंसी डेटा लोन’ सर्विस का फायदा उठाने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस
सबसे पहले MyJio ऐप खोलें। इसके बाद पेज के ऊपर बाईं ओर ‘मेनू’ पर जाएं।
अब मोबाइल सेवाओं के तहत ‘इमरजेंसी डेटा लोन’ को चुनें।
इसके बाद इमरजेंसी डेटा लोन बैनर पर लिखे ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें।
अब ‘Get emergency data’ ऑप्शन को चुनें।
इमरजेंसी डेटा लोन बेनिफिट का फायदा उठाने के लिए ‘Activate now’ पर क्लिक करें।
इसके बाद इमरजेंसी डेटा लोन बेनिफिट एक्टिवेट हो जाएगा।