HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. रिसर्च में खुलासा : कोवाक्सिन की तुलना में कोविशील्ड लेने वालों में एंटीबॉडी का स्तर अधिक मिला

रिसर्च में खुलासा : कोवाक्सिन की तुलना में कोविशील्ड लेने वालों में एंटीबॉडी का स्तर अधिक मिला

देश के 12 राज्यों के 19 अस्पतालों में हुए रिसर्च में बड़ा खुलासा हुआ है। कोविशील्ड टीका लगवाने वालों में कोवाक्सिन वैक्सीन लेने वालों की तुलना में एंटीबॉडी का स्तर अधिक मिला है। 

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के 12 राज्यों के 19 अस्पतालों में हुए रिसर्च में बड़ा खुलासा हुआ है। कोविशील्ड टीका लगवाने वालों में कोवाक्सिन वैक्सीन लेने वालों की तुलना में एंटीबॉडी का स्तर अधिक मिला है। इसके अलावा ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों पर हुए शोध में खुलासा हुआ है कि स्टेरॉइड के साथ-साथ मधुमेह की दवाएं न लेने इसका खतरा बढ़ा है। ब्लैक फंगस देश के 26 राज्यों में फैल चुका है। गौर करने वाली बात है कि देश में फंगस पिछले साल ही फैल चुका था।

पढ़ें :- BJP Candidate List: भाजपा ने दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा और पवन शर्मा कई बड़े चेहरों को दिया टिकट; तीन सीटों पर मुस्लिम चेहरों के खिलाफ 'हिन्दू कार्ड'

रिसर्च में खुलासा हुआ है कि साल 2019 की तुलना में 2020 में ही फंगस के मामले तेजी से बढ़ने लगे थे, लेकिन उस दौरान राज्य और केंद्र सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अगर ऐसा होता तो शायद फंगस से बीते तीन माह में हुई मौतों को रोका जा सकता था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने इस तरह का रिसर्च किया है। पिछले वर्ष नवंबर में कुछ केस सामने आए थे, जिसके बारे में बहुत अधिक चर्चा हुई भी नहीं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव जयदेवन ने कहा कि फंगस पर रिसर्च के परिणाम कई सवालों के जबाव दे रहे हैं, लेकिन वर्तमान में अचानक से फैलने के पीछे भी एक रिसर्च होना चाहिए। ताकि दूसरी लहर में मामले बढ़ने के कारणों का पता चल सके।

कोवाक्सिन में 80 , कोविशील्ड में 98 प्रतिशत बनी एंटीबॉडी 

पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित; जानें- किन खिलाड़ियों को मिला मौका

पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात और झारखंड के छह अस्पताल और एक स्वतंत्र विशेषज्ञों ने मिलकर यह रिसर्च  पूरा किया है, जिसके अनुसार कोवाक्सिन और कोविशील्ड दोनों ही वैक्सीन असरदार हैं, लेकिन कोविशील्ड जिन्हें दी गई उनमें कोवाक्सिन से अधिक एंटीबॉडी मिली है।

रिसर्च में 515 स्वास्थ्य कर्मचारियों को लिया है, जिनमें से 90 को कोवाक्सिन की दोनों खुराक दी गई थीं। दोनों ही समूह में 95 फीसदी तक कर्मचारियों में एंटीबॉडी विकसित हुई हैं लेकिन कोविशील्ड लेने वालों में यह दर 98 और कोवाक्सिन वाले समूह में 80 फीसदी एंटीबॉडी मिलीं।

यह रिसर्च वैक्सीन की दोनों खुराक लेने की महत्ता को भी बताता है। वैक्सीन को लेकर अभी तक काफी रिसर्च सामने आए हैं लेकिन यह देश का पहला ऐसा रिसर्च  है जिसमें कोवाक्सिन और कोविशील्ड दोनों के परिणाम की आपस में तुलना की है।

 37 फीसदी फंगस मरीजों में मधुमेह नहीं 

भारत में सिंतबर से दिसंबर 2020 के बीच हुए शोध में पता चला कि 37 फीसदी फंगस रोगियों में मधुमेह नहीं था। 18 फीसदी मरीज घर 84 फीसदी पर ही उपचार ले रहे थे। कुल 287 में से 187 (65 फीसदी) फंगस रोगी संक्रमित थे। इन लोगों ने स्टेरॉयड का कोरोना के सेवन किया लेकिन मधुमेह का इलाज नहीं कराया। 2.7 फीसदी ने टोसिलिजुमैब ली।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

फंगस बाद पता चले के कोरोना के बाद आठ दिन बाद पता चले। 2019 में 112 और 2020 में 92 फंगस रोगी ऐसे मिले हैं , जिनमें कोरोना नहीं था । अत्यधिक भाप लेने, नाक की सूजन, अन्य दवा के उपयोग, एंटीबायोटिक उपयोग, पर्यावरणीय कारक या मास्क स्वच्छता को लेकर जानकारी नहीं है ।

इन अस्पतालों में पिछले साल आया फंगस

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल और एम्स के अलावा गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में पिछले साल ही कोरोना मरीजों में फंगस के मामले मिलने लगे थे। इनके अलावा चंडीगढ़ के पीजीआई, लखनऊ के एसजीपीजीआई, अहमदाबाद के सीआईएमएस, भोपाल के एम्स, सूरत के वीनस अस्पताल, मुंबई के कोकिलाबेन – पीडी हिंदुजा , बंगलूरू के सेंट जॉन्स, अपोलो चेन्नई और हैदराबाद जैसे अस्पतालों में भी फंगस के मरीज मिलने लगे थे, लेकिन नवंबर 2020 में सर गंगाराम अस्पताल ने ही फंगस मरीजों की सबसे पहले जानकारी दी थी जिनमें से 10 लोगों की मौत भी हुई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...