HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Rishi Sunak का ब्रिटेन का नया PM बनना लगभग तय, बोरिस जॉनसन रेस से पीछे हटे

Rishi Sunak का ब्रिटेन का नया PM बनना लगभग तय, बोरिस जॉनसन रेस से पीछे हटे

Rishi Sunak: ब्रिटेन के नए पीएम (Britain's new PM) पद के लिए रोज नए और रोचक घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। पहले जहां विदेश से छुट्टियां जल्दी खत्म कर वतन लौटे बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के बारे में चर्चाएं थी कि वो भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को रेस से पीछे हटने के लिए कह रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rishi Sunak: ब्रिटेन के नए पीएम (Britain’s new PM) पद के लिए रोज नए और रोचक घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। पहले जहां विदेश से छुट्टियां जल्दी खत्म कर वतन लौटे बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के बारे में चर्चाएं थी कि वो भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को रेस से पीछे हटने के लिए कह रहे हैं। अब उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया है। इस तरह सुनक अब अकेले ही दावेदार हो जाते, तभी एक और सांसद ने उन्हें पीएम पद के लिए चुनौती दे दी है। हालांकि फिर भी समीकरण सुनक के पक्ष में जाते दिख रहे हैं।

पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र

भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अब कंजर्वेटिव पार्टी की दौड़ में लिज ट्रस को प्रधान मंत्री के रूप में बदलने की दौड़ में सबसे आगे हैं क्योंकि उन्हें 100 से अधिक टोरी सांसदों का सार्वजनिक समर्थन मिल चुका है, जबकि पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा कि वह पीएम की रेस से अपना नाम वापस ले रहे हैं।

बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने जोर देकर कहा कि उनके पास 102 सांसदों का समर्थन है, लेकिन उनके लिए “यह सही समय नहीं है”। इसी के साथ अब ब्रिटेन में पीएम पद के लिए ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और पेनी मोर्डौंट के बीच तय टक्कर तय मानी जा रही है। उधर, जीत के प्रबल दावेदार ऋषि सुनक को अब तक 147 सांसदों का सार्वजनिक समर्थन प्राप्त हो चुका है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री पेनी मोर्डौंट, जिन्होंने खुद को आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है। उनका कहना है कि वह जीतने के लिए मैदान में उतरी हैं। बता दें कि पेनी के समर्थन में केवल 24 सांसद हैं।

उधर, कंजर्वेटिव पार्टी ने अपने एक बयान में कहा है कि उनका उद्देश्य सोमवार तक 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर एक नया प्रधान मंत्री खड़ा करना है। इससे पहले 42 वर्षीय ऋषि सुनक (Rishi Sunak) लिज ट्रस के साथ पीएम पद की रेस में थे और दूसरे नंबर पर रहे थे।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025: आज से महाकुंभ का शुभारंभ; संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...