HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rishi Sunak : ऋषि सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने पर ससुर नारायण मूर्ति की प्रतिक्रिया, जताया भरोसा

Rishi Sunak : ऋषि सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने पर ससुर नारायण मूर्ति की प्रतिक्रिया, जताया भरोसा

Rishi Sunak: भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को ब्रिटेन के नया प्रधानमंत्री चुने जाने पर उनके ससुर व इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति (Father-in-law Narayan Murthy) ने खुशी जताई है। अपनी पहली प्रतिक्रिया (Expressed Confidence) में उन्होंने कहा, 'मुझे उन पर गर्व है, उनकी सफलता की कामना करता हूं।'

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rishi Sunak: भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को ब्रिटेन के नया प्रधानमंत्री चुने जाने पर उनके ससुर व इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति (Father-in-law Narayan Murthy) ने खुशी जताई है। अपनी पहली प्रतिक्रिया (Expressed Confidence) में उन्होंने कहा, ‘मुझे उन पर गर्व है, उनकी सफलता की कामना करता हूं।’

पढ़ें :- Champions Trophy Squad: ऑस्ट्रेलिया ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की टीम; इस स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान

42 साल के सुनक ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के पीएम पद के प्रत्याशी की रेस जीत ली। वे पहले भारतवंशी के रूप में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की बागडोर संभालने वाले हैं। उनके पीएम चुने जाने पर नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) ने कहा कि ‘बधाई ऋषि, हमें आप पर गर्व है और हम आपकी सफलता की कामना करते हैं।’ पीटीआई (PTI) को किए गए ईमेल में मूर्ति ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में यह बात कही है।

फार्मासिस्ट मां और चिकित्सक पिता के पुत्र सुनक की पढ़ाई इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक, विनचेस्टर और फिर ऑक्सफोर्ड में हुई थी। इसके बाद उन्होंने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक में तीन साल काम किया।

2002 में अक्षता मूर्ति से शादी की, सुनक  के हैं दो बेटियां

सुनक ने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड से एमबीए किया जहां उनकी मुलाकात भारत की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई।ऋषि सुनक ने वर्ष 2009 में अक्षता मूर्ति से शादी की थी। सुनक दंपती की दो बेटियां- कृष्णा और अनुष्का हैं।

पढ़ें :- Muzaffarpur Murder: दबंगों के खिलाफ गवाही देना पड़ा भारी; बाप-बेटे और पोते को घर में घुसकर मारी गोली

ब्रिटेन को आर्थिक बदहाली से उबारना बड़ी चुनौती

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) जल्द ही ब्रिटिश पीएम पद का पदभार ग्रहण करेंगे। बता दें, इन दिनों ब्रिटेन आर्थिक बदहाली का शिकार है। इसके कारण ही लिज ट्रस को मात्र 45 दिनों में पीएम पद छोड़ना पड़ा है। उनकी जगह सुनक को चुना गया है।

सुनक पूर्ववर्ती बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने पिछले दिनों ट्रस के साथ पीएम पद की रेस के दौरान कई बहस में ब्रिटेन को आर्थिक बदहाली से उबारने की योजना पेश की थी। पीएम पद की शपथ के बाद सुनक ब्रिटिश पीएम के लंदन स्थित सरकारी निवास सह कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट में विधिवत कार्यभार संभालेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...