HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. RJD का BJP पर बड़ा आरोप , केंद्र के दबाव के चलते लालू यादव को AIIMS ने नहीं किया एडमिट

RJD का BJP पर बड़ा आरोप , केंद्र के दबाव के चलते लालू यादव को AIIMS ने नहीं किया एडमिट

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र ने देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पर बड़ा और सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल ने बीजेपी के दबाव में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को भर्ती करने से मना कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र ने देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पर बड़ा और सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल ने बीजेपी के दबाव में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को भर्ती करने से मना कर दिया है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

बता दें कि इससे पहले चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव को मंगलवार देर शाम रांची से एयर एम्बुलेंस के जरिए नई दिल्ली लाया गया था। इसके बाद रात में एम्स के इमरजेंसी में दाखिल कराया गया था। अब खबर आई है कि अस्पताल ने लालू यादव को वार्ड में न भेजकर आज सुबह 3.30 बजे ही डिस्चार्ज कर दिया। एम्स सूत्रों ने बताया है कि जांच में लालू यादव स्वस्थ पाए गए हैं।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

इससे पहले रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के मेडिकल बोर्ड की बैठक में मंगलवार को लालू प्रसाद यादव को दिल्ली भेजने पर फैसला लिया गया था। रिम्स निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने कहा था कि लालू यादव की स्थिति खराब होती जा रही है। उनके हृदय एवं गुर्दे (किडनी) पर असर हुआ है। इसलिए बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स दिल्ली भेजा गया था। रिम्स बोर्ड ने पाया था कि लालू यादव का क्रिएटिनिन स्तर बढ़ता जा रहा है और वह नियंत्रित नहीं हो पा रहा है।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए रिम्स प्रबंधन के द्वारा बनाये गये मेडिकल बोर्ड ने मंगलवार को एक आपातकालीन बैठक की, जिसमें लालू के मुख्य चिकित्सक डॉ. विद्यापति के साथ रिम्स के निदेशक और अधीक्षक भी मौजूद थे। इस निर्णय की जानकारी चिकित्सकों ने जेल प्रबंधन को दी, जिसने लालू को दिल्ली ले जाने की इजाजत आनन-फानन में दे दी गई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...