यूपी (UP) के पीलीभीत जिले (Pilibhit District) में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में लखनऊ के दंपती समेत चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पीलीभीत। यूपी (UP) के पीलीभीत जिले (Pilibhit District) में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में लखनऊ के दंपती समेत चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
लखनऊ (Lucknow) से पीलीभीत (Pilibhit) की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र (Sehramau North Zone) में सीतापुर हाईवे (Sitapur Highway) पर गढ़वा चौकी के पास खड़ी डीसीएस (DCM) से टकरा गई। हादसा तड़के 4:00 बजे करीब हुआ। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। लखनऊ (Lucknow) से नैनीताल (Nainital) घूमने जा रहे थे।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में लखनऊ के खदरा निवासी अब्दुल्ला, उनकी पत्नी सायमा राहत, चचेरी बहन बुतुल और मरियम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कार सवार अब्दुल्ला की आठ महीने की पुत्री अभीया और मरियम का भाई आमीन घायल हो गए। घायलों को पूरनपुर सीएचसी (Puranpur CHC) से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सेहरामऊ उत्तरी पुलिस (Sehramau North Police) ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बताया गया है कि कार सवार परिवार लखनऊ से नैनीताल घूमने जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी। परिजन पीलीभीत (Pilibhit) के लिए रवाना हो गए।
घटनास्थल पर बस से टकराई दूसरी बस
कार सवारों की चीख पुकार पर पंजाब से पलिया की ओर जा रही बस के चालक ने बस को धीमा कर दिया। इस दौरान पीछे से खुटार जा रही प्राइवेट बस की उससे टक्कर हो गई। इस हादसे से बस में चीख-पुकार मच गई। बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। बस में सवार कुछ सवारियां मामूली रूप से घायल हुई हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है।