HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. RSS ने दागा बड़ा सवाल, कहा- देश में बढ़ती बेरोजगारी और आय में असमानता,मोदी सरकार पर इस दानव को खत्म करे

RSS ने दागा बड़ा सवाल, कहा- देश में बढ़ती बेरोजगारी और आय में असमानता,मोदी सरकार पर इस दानव को खत्म करे

अभी तक मोदी सरकार (Modi Government) देश में बढ़ती बेरोजगारी (Rising Unemployment) व आय में बढ़ी असमानता (Growing Inequality in Income) को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहती थी, लेकिन अब केंद्र सरकार (Central Government)को उनके ही मंत्री व आरएसएस (RSS) ने इन मुद्दों पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अभी तक मोदी सरकार (Modi Government) देश में बढ़ती बेरोजगारी (Rising Unemployment) व आय में बढ़ी असमानता (Growing Inequality in Income) को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहती थी, लेकिन अब केंद्र सरकार (Central Government)को उनके ही मंत्री व आरएसएस (RSS) ने इन मुद्दों पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले (General Secretary Dattatreya Hosabale) ने रविवार को देश में बेरोजगारी और आय में बढ़ती असमानता (Growing Inequality in Income) पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गरीबी देश के सामने एक राक्षस जैसी चुनौती के रूप में सामने आ रही है।

हालांकि, होसबाले ने कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए पिछले कुछ वर्षों में कई कदम उठाए गए हैं। होसबाले ने संघ से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच (SJM) द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कहा कि हमें इस बात का दुख होना चाहिए कि 20 करोड़ लोग गरीबी रेखा (Poverty Line) से नीचे हैं और 23 करोड़ लोग प्रतिदिन 375 रुपये से भी कम कमा रहे हैं। गरीबी हमारे सामने एक राक्षस-जैसी चुनौती है। यह महत्वपूर्ण है कि इस दानव को खत्म किया जाए।

आर्थिक असमानता भी बड़ी चुनौती

आरएसएस (RSS) नेता ने कहा कि गरीबी के अलावा असमानता और बेरोजगारी दो चुनौतियां हैं, जिनसे निपटने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश में चार करोड़ बेरोजगार हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 2.2 करोड़ और शहरी क्षेत्रों में 1.8 करोड़ बेरोजगार हैं। श्रम बल सर्वेक्षण (Labor Force Survey) में बेरोजगारी दर 7.6 प्रतिशत आंकी गई है। हमें रोजगार पैदा करने के लिए न केवल अखिल भारतीय योजनाओं (All India Schemes) की आवश्यकता है, बल्कि स्थानीय योजनाओं की भी आवश्यकता है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

होसबाले ने कुटीर उद्योगों को पुनर्जीवित करने और ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए कौशल विकास क्षेत्र (Skill Development Sector)में और अधिक पहल करने का भी सुझाव दिया। आर्थिक असमानता (Economic Inequality) के संदर्भ को लेकर होसबाले ने सवाल किया कि क्या यह अच्छा है कि शीर्ष 6 अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के बावजूद, देश की आधी आबादी को कुल आय का केवल 13 प्रतिशत ही मिलता है।

नितिन गडकरी ने भी कही थी यही बातें

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) ने गुरुवार को कहा कि भारत के दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और एक समृद्ध देश होने के बावजूद इसकी जनसंख्या गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, जातिवाद, अस्पृश्यता और महंगाई का सामना कर रही है। गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि देश के भीतर अमीर एवं गरीब के बीच की खाई गहरी हो रही है जिसे पाटने की जरूरत है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं और पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था (Fifth Largest Economy) हैं। हम एक अमीर देश हैं जिसकी आबादी गरीब है। हमारा देश समृद्ध है लेकिन इसकी जनसंख्या गरीब है जो भुखमरी, बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, जातिवाद, अस्पृश्यता और कई अन्य मुद्दों का सामना कर रही है जो समाज की प्रगति के लिए ठीक नहीं हैं।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...