HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rules Change From July : 1 जुलाई 2023 से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर डालेंगे कैसे असर? जानिए विस्तार से

Rules Change From July : 1 जुलाई 2023 से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर डालेंगे कैसे असर? जानिए विस्तार से

Rules Change From July :  जून का महीना खत्म होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। जैसे ही साल ही पहली छमाही खत्म होगी कई बदलाव भी प्रभाव में आने वाले हैं। एक जुलाई से कई नियम बदलने वाले हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी नियम हैं जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। आइए जानते हैं एक जुलाई महीने की पहली तारीख से क्या-क्या बदलने वाला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rules Change From July :  जून का महीना खत्म होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। जैसे ही साल ही पहली छमाही खत्म होगी कई बदलाव भी प्रभाव में आने वाले हैं। एक जुलाई से कई नियम बदलने वाले हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी नियम हैं जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। आइए जानते हैं एक जुलाई महीने की पहली तारीख से क्या-क्या बदलने वाला है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों पर पाबंदी

एक जुलाई से एक अहम और दिलचस्प बदलाव आपके जुते-चप्पलों से जुड़ा है। केंद्र सरकार ने एक जुलाई 2023 से देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) लागू करने का एलान किया है। इस नियम के लागू हो जाने से देश में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों की बिक्री पर पाबंदी लग जाएगी। सभी फुटवियर कंपनियों के लिए इन नियमों का पालन करना जरूरी हो जाएगा। ऐसे में एक जुलाई से देश में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों के निर्माण और बिक्री पर पाबंदी लग जाएगी।

दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा एचडीएफसी बैंक

हाऊसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारेख ने बीते मंगलवार को कहा कि निगम का एचडीएफसी बैंक के साथ विलय एक जुलाई से प्रभावी होगा। पारेख ने कहा कि एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के निदेशक मंडल की बैठक 30 जून को बाजार बंद होने के बाद होगी। इस बैठक में विलय पर औपचारिक निर्णय लिया जाएगा। ऐसे में एक जुलाई से एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी एक हो जाएंगे। विलय के बाद एचडीएफसी बैंक मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल 4 अप्रैल को लगभग 40 अरब डॉलर के सौदे में सबसे बड़े घरेलू बंधक ऋणदाता एचडीएफसी का अधिग्रहण करने पर सहमति व्यक्त की थी।

सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव

पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
एलपीजी की कीमतों की तरह एक जुलाई से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव हो सकता है। दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और मुंबई की महानगर गैस लिमिटेड हर महीने के पहले दिन गैस कीमतों की समीक्षा करती है। इसके अलावा जेट फ्यूल फ्यूल के भाव भी महीने के पहले दिन तय किए जाते है। बीते 1 जून को दिल्ली में जेट फ्यूल यानी एटीएफ की कीमतों में कमी आई थी। ऐसे में एक जुलाई को सीएनजी, पीएनजी और एटीएफ की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है।

आरबीआई बचत बॉन्ड की दरों में बदलाव

लोग आमतौर एफडी में निवेश को सबसे सुरक्षित मानते हैं। हालांकि, वर्तमान में एफडी के अलावे भी कई विकल्प हैं जिनमे निवेश कर एफडी से बढ़िया मुनाफा बनाया जा सकता है। ऐसे एक तरीका है आरबीआई के फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड में निवेश। एक जुलाई 2023 से इनपर मिलने वाला ब्याज दर बैंकों की एफडी से भी अधिक होगा। फिलहाल, इस पर बॉन्ड पर 7.35 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जो 1 जुलाई से इसे बढ़ाकर 8.05 फीसदी किया जा सकता है। इस बॉन्ड के ब्याज दरों में हर छह महीने में बदलाव किया जाता है। इस बार यह बदलाव एक जुलाई को होना है।

आधार-पैन लिंक नहीं किया तो होगी परेशानी

अगर आपने भी अभी तक अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक नहीं किया है, तो एक जुलाई से आपको परेशानी हो सकती है। आधार पैन लिंक करने की आखिरी तारीख आज यानी 30 जून 2023 है। इसका मतलब है अगर आपने आज अपना आधार पैन लिंक नहीं किया तो कल यानी 1 जुलाई 2023 आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा। पैन-आधार की ऑनलाइन लिंकिंग में समस्या आने पर इसे NSDL और UTITSL के पैन सेवा केंद्रों से ऑफलाइन भी करवा सकते हैं। अगर सरकार ने आधार और पैन को लिंक करने की तिथि को आगे बढ़ाई तो आपको राहत मिल सकती है।

जुलाई महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी बैंक छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार जुलाई महीने में कुल मिलाकर 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार को मिलनेवाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इनमें से कुछ छुट्टियां स्थानीय त्याहारों के हिसाब से सीमित राज्यों में ही लागू होंगी। अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट देखें तो साप्ताहिक अवकाशों के अलावा 05 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी जयंती, 06 जुलाई को एमएचआईपी डे, 11 जुलाई को केर पूजा, 13 जुलाई को भानु जयंती, 17 जुलाई को यू तिरोट सिंग डे, 21 जुलाई को द्रुक्पा त्शे-जी, 28 जुलाई को आशूरा और 29 जुलाई को मुहर्रम (ताजिया) की छुट्टियां घोषित की गईं हैं। ऐसे में इन तिथियों को ध्यान में रखकर ही आप बैंक जानें का प्लान करें अन्यथा बैंकों की ऑनलाइन सेवाओं की मदद लें, ये सेवाएं छुट्टियों के दौरान भी जारी रहेंगी।

पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...