Rules Change From July : जून का महीना खत्म होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। जैसे ही साल ही पहली छमाही खत्म होगी कई बदलाव भी प्रभाव में आने वाले हैं। एक जुलाई से कई नियम बदलने वाले हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी नियम हैं जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। आइए जानते हैं एक जुलाई महीने की पहली तारीख से क्या-क्या बदलने वाला है।
Rules Change From July : जून का महीना खत्म होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। जैसे ही साल ही पहली छमाही खत्म होगी कई बदलाव भी प्रभाव में आने वाले हैं। एक जुलाई से कई नियम बदलने वाले हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी नियम हैं जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। आइए जानते हैं एक जुलाई महीने की पहली तारीख से क्या-क्या बदलने वाला है।
खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों पर पाबंदी
एक जुलाई से एक अहम और दिलचस्प बदलाव आपके जुते-चप्पलों से जुड़ा है। केंद्र सरकार ने एक जुलाई 2023 से देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) लागू करने का एलान किया है। इस नियम के लागू हो जाने से देश में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों की बिक्री पर पाबंदी लग जाएगी। सभी फुटवियर कंपनियों के लिए इन नियमों का पालन करना जरूरी हो जाएगा। ऐसे में एक जुलाई से देश में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों के निर्माण और बिक्री पर पाबंदी लग जाएगी।
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा एचडीएफसी बैंक
सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव
आरबीआई बचत बॉन्ड की दरों में बदलाव
आधार-पैन लिंक नहीं किया तो होगी परेशानी
जुलाई महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी बैंक छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार जुलाई महीने में कुल मिलाकर 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार को मिलनेवाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इनमें से कुछ छुट्टियां स्थानीय त्याहारों के हिसाब से सीमित राज्यों में ही लागू होंगी। अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट देखें तो साप्ताहिक अवकाशों के अलावा 05 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी जयंती, 06 जुलाई को एमएचआईपी डे, 11 जुलाई को केर पूजा, 13 जुलाई को भानु जयंती, 17 जुलाई को यू तिरोट सिंग डे, 21 जुलाई को द्रुक्पा त्शे-जी, 28 जुलाई को आशूरा और 29 जुलाई को मुहर्रम (ताजिया) की छुट्टियां घोषित की गईं हैं। ऐसे में इन तिथियों को ध्यान में रखकर ही आप बैंक जानें का प्लान करें अन्यथा बैंकों की ऑनलाइन सेवाओं की मदद लें, ये सेवाएं छुट्टियों के दौरान भी जारी रहेंगी।