ज्योतिष शास्त्र में जीवन की बाधाओं को दूर करने के उपाय बताए गए है। शास्त्रों में अनाज की तुलना देवताओं से की गई है।
Saat Anaj Ke Totke : ज्योतिष शास्त्र में जीवन की बाधाओं को दूर करने के उपाय बताए गए है।शास्त्रों में अनाज की तुलना देवताओं से की गई है। अनाज दान को महादान बताया गया है। साबुत अनाज का इस्तेमाल देवी-देवताओं की पूजा में भी किया जाता है।गेहूं को पीला दाना माना जाता है और इसे सूर्य और भगवान विष्णु से जोड़ा जाता है।
सात अनाज को थोड़ा-थोड़ा एक साथ एकत्र करें। इसके बाद इस अनाज को प्रतिदिन सुबह-सुबह पक्षियों को खिलाएं। ऐसा आप 41 दिन लगातार करे भाग्य परिवर्तन जरूर होगा गाय, कुत्ता, मछली, कछुआ और परिन्दा ये ऐसे जीव है जिनको चारा डालने से या इनके भोजन का प्रबंध करने से कहीं न कहीं जीवन में लाभ ही होगा।
सुबह के समय पक्षियों को सतनाजा, बाजरा और रोटी डालने से घर की आर्थिक हालत में सुधार होता है। अपना खुद का कारोबार करने वाले जातको को प्रतिदिन पक्षियों को दाना देना चाहिए। ऐसा करने से कारोबार में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की होती है। दुश्मनों पर विजय प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन कुत्ते को रोटी खिलाएं।