सपा पार्टी से दो बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक और लघु सिंचाई विभाग के पूर्व मंत्री यशपाल चौधरी का निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के बाद इलाज के लिए लखनऊ के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे। उनके निधन से सपाइयों में शोक की लहर है।
लखीमपुर खीरी: सपा पार्टी से दो बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक और लघु सिंचाई विभाग के पूर्व मंत्री यशपाल चौधरी का निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के बाद इलाज के लिए लखनऊ के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे। उनके निधन से सपाइयों में शोक की लहर है।
आपको बता दें, समाजवादी पार्टी ने यशपाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है- समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, वरिष्ठ नेता, धौरहरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री श्री यशपाल चौधरी जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक एवं अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना! भावभीनी श्रद्धांजलि!
समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, वरिष्ठ नेता, धौरहरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री श्री यशपाल चौधरी जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक एवं अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे ।
शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना!भावभीनी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/frp8wnzQRQ
पढ़ें :- Breaking : बेंगलुरु आतंकी मामले में वॉन्टेड लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी सलमान गिरफ्तार, रवांडा ने किया प्रत्यर्पित
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 11, 2021
यूपी में कोरोना के मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है। सोमवार को 24 घंटे के दौरान यहां कोरोना संक्रमण के 21,331 मामले सामने आए। इसके अलावा 278 लोगों की मौत भी हो गई। राहत की बात है कि राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 1,274 नए मामले सामने आए जबकि 26 मरीजों की मौत हो गई।