बचपन का प्यार सॉन्ग का एक पोस्टर रिलीज (Poster release) किया था। जिसमें सहदेव संग बादशाह नजर आ रहे थे वहीं अब इस गाने का एक टीज़र पोस्ट बादशाह ने रिलीज किया है। साथ ही साथ बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर सहदेव के साथ अपने आने वाले गाने का एक टीज़र पोस्ट करते हुए बताया है कि उनका पूरा गाना 11 अगस्त को रिलीज होगा। आप देख सकते हैं।
Bollywood news: “बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे”(Bachpan ka Pyar bhool nahi jana re) ये गाना शायद ही किसी को याद न रह गया हो। दरअसल, पूरे इंटरनेट की दुनिया में छाने वाले बच्चे सहदेव की किस्मत अब 7वें आसमान को छू रही है। आपको बता दें, बचपन का प्यार गाने वाले अब जल्द सहदेव (Sahadev) फेमस रैपर बादशाह (rapper badsha) के साथ डुएट गाने में नजर आने वाले हैं।
बीते दिन बचपन का प्यार सॉन्ग का एक पोस्टर रिलीज (Poster release) किया था। जिसमें सहदेव संग बादशाह नजर आ रहे थे वहीं अब इस गाने का एक टीज़र पोस्ट बादशाह ने रिलीज किया है। साथ ही साथ बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर सहदेव के साथ अपने आने वाले गाने का एक टीज़र पोस्ट करते हुए बताया है कि उनका पूरा गाना 11 अगस्त को रिलीज होगा। आप देख सकते हैं सोशल मीडिया पर बादशाह ने जो टीजर जारी किया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
इस टीजर वीडियो में सिंगर आस्था गिल भी दिखाई दे रहीं हैं। टीजर में सभी गाते हुए सुनाई दे रहे हैं। आप सभी जानते ही होंगे कि बादशाह सहदेव की आवाज से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने चंडीगढ़ आने और उनसे मिलने की पेशकश की थी। इसी के साथ उन्होंने उनसे यह भी पूछा था कि ‘क्या वह उनके साथ गाना चाहते हैं।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी