सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' को वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर बढ़त मिली है। इस बीच सलमान का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में वह मास्क की जगह टी-शर्ट से अपना मुंह ढंके दिख रहे हैं। लोगों को उनका स्टाइल काफी क्यूट लगा। सलमान खान महबूब स्टूडियो से बाहर अनोखे अंदाज में निकले। उन्होंने बच्चों की तरह मास्क की तरह टी-शर्ट से अपना मुंह ढंक रखा था।
नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ को वीकेंड में बॉक्स ऑफिस(BOX Office) पर बढ़त मिली है। इस बीच सलमान का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में वह मास्क की जगह टी-शर्ट से अपना मुंह ढंके दिख रहे हैं। लोगों को उनका स्टाइल काफी क्यूट लगा। सलमान खान महबूब स्टूडियो से बाहर अनोखे अंदाज में निकले। उन्होंने बच्चों की तरह मास्क की तरह टी-शर्ट से अपना मुंह ढंक रखा था।उनका ये वीडियो सामने आते ही लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक फॉलोअर ने कॉमेंट किया है, यार अमृत पी लिया है सलमान ने, उम्र उलटी बढ़ रही है।
एक और कॉमेंट है, कौन सी चक्की का आटा खाता है ये, ये 20 साल के लड़कों को कॉम्प्लेक्स दे सकता है। एक फैन ने लिखा है, सलमान भाई (Salman Khan)यंग होते जा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने उनके टी-शर्ट को मास्क बनाने की स्टाइल पर भी कॉमेंट्स किए हैं।आपको बता दें कि क्लिप में सलमान काफी हैंडसम दिख रहे हैं और लोग उनके लुक्स की तारीफ भी कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा है कि सलमान पर उम्र का असर नहीं हो रहा है। सलमान खान इस बीच बिग बॉस 15 में बिजी हैं साथ ही अपकमिंग प्रोजेक्ट्स(Upcoming Projects) पर भी काम कर रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Rasha Thadani pic: रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी चली मम्मी की राह, शेयर की हॉट तस्वीरें