HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Varun-Natasha की Wedding party में जाने के लिए सलमान ने कैंसिल की शूटिंग 

Varun-Natasha की Wedding party में जाने के लिए सलमान ने कैंसिल की शूटिंग 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार लाखों लड़कियों के दिलों की जान वरुण धवन कल नताशा दलाल ले साथ शादी के 7 फेरे लेंगे। आपको बता दे, 24 जनवरी को अलीबाग मे दोनों 7 जन्मो के बंधन मे बंध जाएँगे। जिसके फंक्शन की तैयारियां जोर शोर से शुरु हो चुकी है।

पढ़ें :- बिकनी में डांस करती दिखी ब्रिटनी स्पीयर्स, हॉट वीडियो ने मचाया तहलका

वरुण की शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी शरीक होने वाले हैं, जिसमें सलमान खान का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण की शादी में शामिल होने के लिए सलमान खान ने वीकेंड का वार की शूटिंग टाल दी है।

बता दें, शादी में वरुण- नताशा को मिलाकर कुल 40-50 लोग ही शामिल होंगे और कोरोना के माहौल के चलते इन‌‌ सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया है। फिल्म इंडस्ट्री से भी काफी कम लोग ही शरीक होंगे। सलमान खान धवन परिवार के काफी करीब हैं। लिहाजा, उनका आना लगभग फाइनल माना जा रहा है।

शादी के लिए सलमान ने कैंसिल की शूटिंग 

रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में शामिल होने के लिए ही सलमान खान ने फिल्म ‘अंतिम’ की शूटिंग खत्म की और अब अलीबाग जाने के लिए तैयार हैं। हर हफ्ते शुक्रवार को सलमान वीकेंड का वार की शूटिंग करते हैं, लेकिन इस हफ्ते उन्होंने ये कैंसिल कर दिया.. और इसकी वजह वरुण की शादी ही बताई जा रही है।

पढ़ें :- RJ Simran Singh jammu death: 4 महीने में बनने वाली थी दुल्हन, फिर क्यों कर ली आत्महत्या

बॉलीवुड सेलेब्स हैं इंवाइटेड सूत्रों की मानें तो शादी में सलमान खान, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, करण जौहर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर आदि इंवाइटेड हैं। हालांकि शायद शाहरुख शूटिंग की वजह से शामिल नहीं हो पाएंगे।

24 को होगी शादी बता दें, वरुण और नताशा की शादी 24 जनवरी को हिंदू रीति-रिवाज से होगी और मांडवा पुलिस शादी होने तक शादी के वेन्यू ‘द मैन्शन हाउस’ के बाहर पूरी मुस्तैदी से अपनी सेवाएं मुहैया कराएगी।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...