एक्ट्रेस डेजी शाह ने भी ईद के मौके पर अपने फैंस और करीबियों को बधाई दी है, लेकिन कुछ लोगों को उनकी बधाई देना रास नहीं आया और उन्होंने डेजी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने याद दिया कि आज अक्षया तृतीया भी है तो किसी ने उन्हें धर्म का पाठ पढ़ा दिया।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने ईद की रौनक की फीकी कर दी। एक-दूसरे से दूर अपने- अपने घरों में ही लोगों की इस त्योहार को मनाया। सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने भी फैंस को सोशल मीडिया पर ही ईद की बधाईयां दी।
एक्ट्रेस डेजी शाह ने भी ईद के मौके पर अपने फैंस और करीबियों को बधाई दी है, लेकिन कुछ लोगों को उनकी बधाई देना रास नहीं आया और उन्होंने डेजी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने याद दिया कि आज अक्षया तृतीया भी है तो किसी ने उन्हें धर्म का पाठ पढ़ा दिया।
हालांकि, डेजी शाह ने उसे करारा जवाब देते हुए चुप करा दिया। दरअसल, डेजी शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरों को साथ एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘ईद मुबारक। भरोसे का उपहार, उम्मीद का आशीर्वाद, शांति और प्यार का अल्लाह हमेशा हमारे साथ है’।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Nagarjuna के दोनों बेटों की एक ही दिन, एक ही मंडप में होगी शादी, ऐसे हुआ खुलासा
डेजी शाह के इस पोस्ट को कुछ लोगों ने पसंद किया लेकिन कुछ लोगों को डेजी की ईद की बधाईयां देना बिलकुल पसंद नहीं आया। उनकी पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- ‘तू हिंदू है पहले ढंग से अपने धर्म को संभाल ले… मुस्लिम लोग उनकी ईद संभाल लेंगे… अनपढ़ गंवार।’ इस पोस्ट को देखने के बाद डेजी शाह गुस्से से लाल हो गईं। उन्होंने यूजर को करारा जवाब देते हुए लिखा, ‘मेरे माता-पिता ने मुझे हर धर्म की इज्जत करना सिखाया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- जेद्दा में IPL 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन प्रीति जिंटा सादगी ने लूटा लाखों दिल
शायद आप सीखना भूल गए होंगे अपने बचपन में। कृपया अपनी घटिया सोच का ज्ञान कहीं और जाकर बताइए।’ डेजी शाह के इस जवाब के बाद कई फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो डेजी शाह आखिरी बार सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ में नजर आई थीं।