बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी मशहूर एक्ट्रेस 63 वर्षीय संगीता बिजलानी का नाम जब सलमान खान संग यंग एज में जुड़ा था तो प्रशंसकों के बीच हलचल मच गई थी। नौबत दोनों के शादी करने तक पर आ गई थी। कार्ड भी बंट गए थे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था।
Sangeeta Bijlani Video: बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी मशहूर एक्ट्रेस 63 वर्षीय संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) का नाम जब सलमान खान संग यंग एज में जुड़ा था तो प्रशंसकों के बीच हलचल मच गई थी। नौबत दोनों के शादी करने तक पर आ गई थी। कार्ड भी बंट गए थे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था।
आपको बता दें, ऐन मोमेंट पर दोनों की शादी टूट गई तथा ये अलग हो गए। आज संगीता (Sangeeta Bijlani) और सलमान दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त हैं। अक्सर ही इन्हें साथ में स्पॉट भी किया जाता है। वही हाल ही में संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) को एक इवेंट में देखा गया।
पेस्टल पिंक कलर के शिमरी ऑउटफिट में संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) बहुत ग्लैमरस नजर आ रही थीं। डीप नेक इस ऑउटफिट में बीड्स लगी थीं। न्यूड मेकअप, रेड लिपस्टिक और खुले बालों में संगीता (Sangeeta Bijlani) दिखाई दी। संगीता को देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वह 63 वर्ष की हैं। इतनी फिट कि कोई भी उन्हें एक नजर में देखकर दिल हार बैठे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
संगीता बिजलानी के लुक्स पर प्रशंसक फिदा हो रहे थे। संगीता वाकई में ऑउटफिट में कहर ढा रही थीं। वही वीडियो पर एक प्रशंसक ने उन्हें देखकर लिखा- उम्र सिर्फ एक नंबर ही है, यह संगीता प्रूव करती हैं। वहीं, कुछ लोग सलमान को याद कर रहे थे। उनका कहना था कि संगीता के साथ सलमान इस इवेंट में क्यों नहीं आए। इसी तरह कई लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है।